श्रीकंचनपथ डेस्क। 180 किलो वजनी फर्जी पुलिस कर्मी हाइवे पर वाहन चालकों से वसूली करते पकड़ाया है। खासबात यह है कि फर्जी पुलिस कर्मी की उम्र केवल 23 साल है और वह अपने दो साथियों के साथ बसों व ट्रकों से अवैध वसूली करने लगा था। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की तो फर्जी पुलिस कर्मी ने पाला बदल दिया और कहने लगा कि उसने वर्दी केवल टोल बचाने के लिए पहनी थी। पुलिस ने फर्जी पुलिस कर्मी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
अगल तरह का यह मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद अंतर्गत टूंडला थाना क्षेत्र का है। फिरोजाबाद पुलिस को लंबे समय से यह सूचना मिल रही थी कि ताज एक्सप्रेस-वे से उतरते ही फिरोजाबाद जनपद में एक पुलिस इंस्पेक्टर वाहनों से अवैध वसूली करता है। शिकायत मिलने के बाद टूंडला पुलिस एक्टिव हुई और फर्जी पुलिस कर्मी की तलाश में जुट गई। जांच के दौरान एक वैगनआर कार में वर्दी पर थ्री स्टार लगाकर एक शख्स बैठा हुआ मिला।
शख्स का वजन देखकर पुलिस को शक हुआ तो उससे पूछताछ शुरू की। पहले तो गुमराह करता रहा और फर्जी आईडी कार्ड भी दिखाया। लेकिन अपने वजन के कारण वह फंस गया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम मुकेश यादव निवासी मकान नंबर-320, कड़कड़ मॉडल, साहिबाबाद थाना लिंक गेट जिला गाजियाबाद बताया। उसकी वैगनआर गाड़ी में बड़ा-सा स्टीकर लगा था, रात में अपने साथियों के साथ प्राइवेट बसों, ट्रकों से चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली किया करता था। आरोपी के खिलाफ टूंडला पुलिस ने धारा 170, 171, 420, 467, 468, 469, 471 के तहत कार्रवाई की है।