मुंबई । बॉलीवुड की असाधारण अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म थलाइवी के लिए पूरी शिद्दत तैयारी कर रही हैं। यह फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व सीएम जयललिता कि जिंदगी पर आधारित होगी। इसके लिए कंगना काफी मेहनत कर रही हैं। वह तमिल भाषा सीखने से लेकर भारतनाट्यम तक का अभ्यास कर रही हैं। कंगना रनौत ने गुरुवार यानी 5 दिसंबर को दिवंगत जयललिता की पुण्यतिथि पर फिल्म के सेट पर श्रंद्धाजलि दी। इस दौरान कंगना रनौत ने ब्लू फ्लोरल प्रिंट का चेकर्ड टॉप और सेम डिजाइन की प्रिंट पैंट पहन रखी थी। बताते चलें कि 1991 से 2016 के बीच चौदह साल तक जयललिता तमिलनाडु की सीएम रहीं। सितंबर, 2016 में बीमार पड़ी जयललिता 75 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहीं। 5 दिसंबर, 2016 को उनका निधन हो गया। एक इंटरव्यू में जयललिता के ऊपर बनने वाली फिल्म (रीजनल) करने के बारे में पूछ जाने पर कंगना रनौत ने कहा था कि वह काम करने के लिए एक अच्छे मौके का इंतजार कर रही थीं और यह फिल्म उनके काम आई। कंगना रनौत ने कहा कि जयललिता की कहानी और उनकी कहानी काफी मिलती-जुलती है। कंगना ने बताया कि जब उन्होंने इस फिल्म के बारे में सुना तो उनके और जयललिता की बीच काफी समानताएं मिलीं और फिल्म करने का फैसला किया।