रायपुर। ड्रॉप लेकर नीट, जेईई, क्लेट, एनडीए और पीएटी परीक्षा की तैयारी करने का सुनहरा अवसर है। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा युवा कैरियर निर्माण योजना अंतर्गत इच्छुक विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के कक्षा 12वीं उत्तीण ऐसे विद्यार्थी जो सरकार की फ्री कोचिंग योजना का लाभ लेना चाहते हैं। वे 12 अक्टूबर शाम 5 बजे तक आवेदन जमा कर सकते हैं। इसकी सभी नियम शर्तों की विस्तृत जानकारी www.tribal.cg.gov.in अथवा https://hmstribal.cg.nic.in अपलोड कर दिया गया है।
आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग शम्मी आबदी ने बताया कि युवा कैरियर निर्माण योजना अंतर्गत कुल 500 अभ्यर्थियों को इसका लाभ मिलेगा। इनमें अनुसूचित जनजाति के 150, अनुसूचित जाति के 100, अन्य पिछड़ा वर्ग के 200 तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग 50 अभ्यर्थी लाभान्वित होंगे। योजना का लाभ उठाने के लिए ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने कक्षा 12वीं में 70 प्रतिशत या समतुल्य ग्रेड प्राप्त किया हो, वे आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थियों का चयन प्राकच्यन परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंक के आधार पर किया जाएगा, परंतु एनडीए प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा के लिए निर्धारित शारीरिक मापदंड पूरा करना होगा। योजना अंतर्गत कोचिंग की अवधि अधिकतम एक वर्ष अथवा उस वर्ष के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक, जो भी पहले हो, तक के लिए होगी। विद्यार्थियों की कोचिंग, आवास, भोजन, चिकित्सा, पुस्तक, परिवहन, प्रवेश-शुल्क आदि व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।