जगदलपुर। मानदेय बढ़ाने हड़ताल पर बैठे रसोइया संघ पर बुधवार को उद्योग व आबकारी मंत्री कवासी लखमा का गुस्सा फूट पड़ा। मंत्री लखमा ने रसोइया संघ की मांगों पर स्पष्ट कह दिया कि उनकी कोई मांग पूरी नहीं होगी। हड़ताल पर बैठे रहो हम नई भर्तियां कर लेंगे। इसके बाद मंत्री लखमा सीधे अपनी गाड़ी में बैठे और चल दिए। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियों के वायरल होने के बाद भाजपा को भी कांग्रेस को घेरने का मौका मिला गया है। पूर्व मंत्री ने केदार कश्यप ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
बता दें इन दिनों बस्तर में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोइया संघ ने मानदेय बढ़ाने के लिए हड़ताल कर रहे हैं। इस दौरान वे अपनी मांगों को लेकर आबकारी मंत्री कवासी लखमा के पास पहुंचे और उन्हें आवेदन दिया। आवेदन देखने के बाद मंत्री लखमा ने नाराजगी जताई और रसोइया संघ को सीधे कह दिया कि एक भी मांग पूरी नहीं होगी। काम पर लौटना है लौटो या हड़ताल पर बैठो हम नई भर्तियां कर लेंगे। इतना कहने के बाद वे रुके नहीं अपनी गाड़ी में बैठे और वहां से चल दिए। इधर रसोइया संघ का प्रतिनिधि मंडल उन्हें इस प्रकार जाते हुए देखता रहा।
पूर्व मंत्री केदार कश्यप बोले- सत्ता के नशे में चूर है कांग्रेस
इस पूरे मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री केदार कश्यप का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि रसोइया संघ की मांगों पर मंत्री का बर्ताव सही नहीं है। कांग्रेस पार्टी व उसके मंत्री सत्ता के नशे में चूर हैं। कांग्रेस ने चुनाव के पहले घोषणापत्र में जिन बिंदुओं पर जनता से वादा किया था उसे पूरा करने के बजाए उल्टा बौखलाहट दिखा रहे हैं। रसोइया संघ ने अपनी मांगों का आवेदन दिया तो मंत्री गुस्सा हो गए और ऐसी बात कही जो कि सरकार में बैठे लोगों को शोभा नहीं देता।