भिलाई। दीपावली त्योहार नजदीक है और ऐसे में बोनस को लेकर बवाल न हो ऐसे कैसे हो सकता है। बीएसपी कर्मियों को सम्मानजनक बोनस की मांग को लेकर बुधवार को बोरिया गेट पर जमकर प्रदर्शन हुआ। इस दौरान संयुक्त मोर्चा की मांग है कि बीएसपी कर्मिर्यों को 45 हजार रुपए बोनस दिया जाए। हालांकि प्रबंधन की ओर से अभी तक बोनस को लेकर किसी फिगर पर बात नहीं हुई है इसके बाद भी यूनियन अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।
एचएमएस के एचएस मिश्रा ने बताया कि सेल बीते कुछ वर्षों में लगातार प्राफिट में है। पिछले साल भी सेल ने 21 हजार रुपए बोनस देकर कर्मियों के साथ छलावा किया था और इस साल अभी तक प्रबंधन ने अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है। पिछले वर्ष की तूलना में इस वित्तीय वर्ष में सेल का प्राफिट तीन गुना बढ़ा है इसके बाद भी बोनस को लेकर इनका रुख स्पष्ट नहीं है।
45 हजार से कम मंजूर नहीं
एचएस मिश्रा ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में सेल को 12 हजार करोड़ से ज्यादा का प्राफिट हुआ है इसलिए हमारी मांग है कि कर्मचारियों को 45 हजार रुपए बोनस दिया जाए। अब तक बोनस को लेकर जितनी भी बैठकें हुई हैं उनमें किसी प्रकार का हल नहीं निकल पाया है । इधर संयुक्त यूनियनों का कहना है कि सेल लगातार प्राफिट कमा रही है। सेल की तूलना में दूसरी कंपनियां अपने कर्मचारियों को मोटा बोनस दे रही हैं लेकिन यहीं पर हर साल का रोना है। आज के प्रदर्शन में एटक से विनोद सोनी, इंटक से एस के बघेल, सीटू से एसपी डे, एचएमएस से प्रमोद मिश्रा, श्रमिक मंच से शेख महमूद, स्टील वर्क्स यूनियन से नंदकिशोर गुप्ता, लोइमु से सुरेंद्र मोहंती सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।