दुर्ग। मेडिकल क्षेत्र में सेवा देना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। जिले के प्रतिष्ठित हॉस्पिटल में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए बुधवार 28 सितंबर को विशाल जॉब फेयर लगाया गया है। जिला रोजगार केन्द्र मालवीय नगर चौक में एसआर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर चिखली, दुर्ग द्वारा विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है ।
विशाल रोजगार मेले का आयोजन 28 सितम्बर को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। इस रोजगार मेले में स्पेशलिस्ट डॉक्टर, एम.बी.बी.एस.डॉक्टर, आई.सी.यू. हेतु ट्रेन्ड डॉक्टर एन.आई.सी.यू. हेतु ट्रेन्ड डॉक्टर, डेन्टिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट,ओ.टी. टेक्नीशियन,नर्सिंग स्टाफ (बी.एस.सी नर्सिग /जी.एन.एम. नर्सिग / ए.एन.एम. नर्सिग) डायलिसिस टेक्निशियन व एक्स-रे टेक्निशियन की भर्ती की जाएगी।
इसके अलावा नर्सिंग सुपरीटेंडेंट, आप्थल्मिक टेक्नीशियन, फील्ड ऑफिसर,एंबुलेंस ड्राइवर, इलेक्ट्रीशियन,फार्मेसिस्ट, कम्प्युटर ऑपरेटर, रिशेप्शनिस्ट,अकाउंटेंट, बिलिंग स्टॉफ, आई.टी इंचार्ज, हाउसकीपिंग ,कूक, सुपरवाईजर एवं अन्य कई पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। रोजगार मेले मे नियुक्ती के बाद तत्काल आफर लेटर प्रदान किया जाएगा ।