भिलाई। अग्रसेन जयंती महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सेंट्रल एजेंसियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अग्रसेन समाज से जुडे तमाम व्यापारियों की एक शिकायत पर कहा है गलत करने वालों पर कार्रवाई करें तो सेंट्रल एजेंसियों का स्वागत है। यदि सेंट्रल एजेंसिया अनावश्यक किसी को परेशान करे और इसकी शिकायत छत्तीसगढ़ के किसी भी थाने में होती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को अग्रसेन भवन सेक्टर-6 में अयोजित अग्रसेन जयंती महोत्सव में पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने यहां अग्रसेन महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान मंच से उन्होंने पूरे समाज को अग्रसेन जयंती की बधाई दी। उन्होंने कोविड के दौरान अग्रवाल समाज के लोगों द्वारा की सेवा की सराहना भी करते हुए अग्र बंधुओं को सदा सेवा में रहने वाला बताया। कार्यक्रम के दौरान भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव, दुर्ग विधायक अरुण वोरा सहित अन्य कांग्रेस नेता भी उपस्थित रहे।
भय का माहौल बना रही केन्द्र सरकार
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केन्द्र सरकार ईडी, आईटी व डीआरआई के माध्यम से भय का माहौल पैदा कर रही है। व्यापार के माध्यम से देश को आगे बढ़ाने वाले अग्रवाल समाज के लोगों को यदि केन्द्रीय एजेंसियां बेवजह परेशान करती है और किसी भी व्यापारी द्वारा पुलिस के पास इसकी शिकायत की जाती है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि गलत करने वालों पर कार्रवाई हो तो इनका स्वागत है इनसे हमारा कोई बैर नहीं है।
राजस्थान संकट पर बोले कुछ पता नहीं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजस्थान संकट पर कहा कि उन्हें इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जो अवरोध पैदा हो रहा है उसकी ज्यादा जानकारी तो नहीं है लेकिन जल्द ही वहां का विवाद भी सुलझ जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव पर भी सीएम बघेल ने कहा कि अभी तो नामांकन दाखिल होने दें हम तो मतदाता हैं। यदि मतदान की बारी आती है तो गुप्त मतदात करेंगे।