भिलाई। इंदू आईटी स्कूल के पास सोमवार दोपहर ढाई बजे एक चार की बच्ची भटक कर पहुंच गई थी। बच्ची को पता नहीं था कि उसे जाना कहां है। इस दौरान आकाश सिंह व बंटी गुप्ता नाम के युवकों ने बच्ची को स्मृति नगर पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद स्मृति नगर पुलिस ने सूझबूझ से काम लिया और चंद घंटों में ही बच्ची को उनके माता पिता तक पहुंचाया।
स्मृतिनगर पुलिस ने बताया कि बच्ची को लाया गया तो उसने अपना नाम जारा बताया। इसके अलावा माता पिता व पता नहीं बता पा रही थी। स्मृतिनगर में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक विनोद सिंह व पेट्रोलिंग के आरक्षक तुषार, लक्ष्मी ने बच्ची का पता लगाया। जहां पर बच्ची मिली थी वहीं पतासाजी कराई गई। इस दौरान पता चला कि बच्ची चंद्रनगर की है। बच्ची के पिता – माता मिले जिन्होने बच्ची की नाम कुमारी हुमेरा उर्फ जारा बताया। बच्ची की माता सफिया अंसारी पिता फैज अंसारी बच्ची के लापता होने से काफी परेशान हो गए थे। बच्ची मिलने के बाद दोनों ने राहत की सांस ली और पुलिस का आभार जताया।