बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में सुपारी किलिंग का एक मामला सामने आया है। भाई ने अपने की भाई की सुपारी देकर हत्या करवा दी। घटना बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र की है। हत्या की वजह अवैध संबंध बताया जा रहा है। दरअसल मृतक अपने ममेरे भाई की पत्नी से संबंध बना रहा था जिसे उसके ममेरे भाई ने देख लिया। इसके बाद उसकी हत्या का प्लान बनाया और सुपारी देकर हत्या करवा दी। पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
तखतपुर पुलिस ने बताया कि तीन दिन पहले खम्हरिया के तालाब के पास अधेड़ की लाश मिली थी। मृतक की पहचान सुंदरलाल कौशिक (52) के रूप में हुई थी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को जब जांच की तो पता चला कि सुंदरलाल 22 सितंबर की दोपहर को देवरी गांव में रहने वाले अपने फुफेरे भाई विनय कौशिक (32) के घर जाने के लिए निकला था। इसके बाद वह वापस घर नहीं आया। इसके बाद 24 सितंबर की सुबह उसकी लाश गांव के ही तालाब के पास मिली थी।
तखतपुर थाना प्रभारी एसआर साहू ने बताया कि जांच के दौरान पहला शक विनय कौशिक पर हुआ। क्योंकि मृतक आखिरी बार उसी के घर के लिए निकला था। विनय को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने राज उगल दिया। विनय कौशिक ने अपने दो साथी चंद्रपाल कौशिक और पिल्लू कौशिक को 30 हजार रुपए की सुपारी देकर सुंदरलाल की हत्या करवाई और शव को तालाब के पास फेंक दिया था।
पत्नी से संबंध बनाते देखने के बाद बनाया प्लान
टीआई साहू ने बताया कि आरोपी विनय ने बताया कि सुंदरलाल उसका ममेरा भाई है और अक्सर उसके घर पर आना जाना करता था। सुंदरलाल ने विनय कौशिक को उसकी पत्नी से संबंध बनाते देख लिया था इसके बाद से ही उसने उसकी हत्या की प्लानिंग की। इसके लिए गांव के ही अपने दो साथियों को सुपारी देकर हत्या करवाई। इस मामले में पुलिस ने सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।