राजनांदगांव. महज पांच हजार रुपए के लिए पुलिस आरक्षक की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने हत्यारे को हवालात पहुंचा दिया। रविवार को आरक्षक के हत्यारे आरोपी दानिश पिता अनवर खान निवासी बख्तावर चाल तुलसीपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि उधारी के पांच हजार रुपए मांगने पर आरक्षक बहस करने लगा इसलिए उसने कार में मोबाइल चार्जर के केबल से उसका गला घोंट दिया।
संदेहास्पद स्थिति में मिली थी लाश
शनिवार को सोमनी थाना क्षेत्र के ठेकवा रेड में पुलिस लाइन में पदस्थ एक आरक्षक की संदेहास्पद स्थिति में लाश मिली थी। सोमनी पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी थी। पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। आरोपी द्वारा उधार की रकम 5000 को वापस मंगने पर मोबाइल के चार्जर वायर से गला घोंट कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
रक्षित केंद्र के एमटी शाखा में पदस्थ था जवान
शनिवार को ठेकवा के पास अज्ञात युवक की लाश मिलने की जानकारी सोमनी पुलिस को हुई। सूचना पर सोमनी थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई। एसपी प्रफुल्ल ठाकर ने तत्काल टीम गठित कर मामले की जांच के निर्देश दिए। शव की पहचान रक्षित केन्द्र राजनांदगांव के एमटी शाखा में कार्यरत आरक्षक संतोष यादव पिता देवनारायण यादव उम्र 40 साल, निवासी पुलिस लाईन के रूप में हुआ।
शराब पीकर रची साजिश
पुलिस ने टीम गठित करके शहर एवं टोलप्लाजा के सीसीटीवी फुटेज खंगाला। इस दौरान रात्रि में मृतक को उसके कार में बैठाते हुए संदेही का फुटेज सामने आया। पुलिस द्वारा आरोपी की पहचान कर उसकी तलाश किया गया। घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ पर उसने पुलिस को बताया कि वह रेवाडीह चौक में मृतक से मिला। फिर उसके साथ शराब का सेवन करने के दौरान मृतक संतोष यादव द्वारा 5000 उधारी दिया था। जिसकी मांग की गई। इसके बाद दोनों मृतक के कार से शीला थीजन स्कूल ममतानगर के पास पहुंचे और फिर से शराब सेवन किए।
उधारी के पैसे पर हुई बहस
उधारी का रकम लौटाने के लिए दोनों में बहस हुई। उसके बाद मृतक कार में बैठा और आरोपी दानिश खान कार के पीछे सीट पर बैठा। वहां रखे मोबाईल चार्जर के केबल से गला घोंट दिया और उसकी मृत्यु हो गई। आरोपी दानिश पिता अनवर खान निवासी बख्तावर चाल तुलसीपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।