भिलाई। स्वच्छ भारत अभियान के तहत बालूराम वर्मा व उनकी टीम ने पर्यावरण मित्र मंडल साथ 133 वीं साप्ताहिक स्वक्षता मुहिंम चलाई। इस दौरान रविवार की सुबह लोगों द्वारा फेंके गए हानिकारक पालिथिन, बाटल, पन्नी आदि उठाया और निगम के सफाई कर्मियों की गाडियों में डाला। इस दौरान स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अमिताभ भट्टाचार्या ,पर्यावरंण प्रेमी बालूराम वर्मा , डी पी चौधरी, एस के सेन, योगेश सहारे, मनोज चौबे, सुचित्रा मिश्रा व अन्य सदस्य उपस्तिथ रहे।
स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर अमिताभ भट्टाचार्य ने बताया कि आने वाले रविवार यानी कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती को स्वच्छ भारत अभियान के तहत विशेष तौर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस मुहिम का हिस्सा बनने के लिए आह्वान किया। इस दौरान पर्यावरण मित्र बालूराम ने कहा कि सभी निवासी 2 अक्टूबर अपने अपने कालोनियों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई कार्यक्रम में भाग लें और स्वच्छता का संकल्प लें।
