भानुप्रतापपुर. पानी टंकी निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर एक पांच साल के मासूम बच्चे की मौत हो गए। घटना ग्राम कन्हारगांव की है। जहां पीएचई विभाग और ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा एक बालक को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। पानी टंकी निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे के चारों ओर घेराव नहीं होने से यह हादसा हो गया। पुलिस ने विभाग के ठेकेदार औरसहयोगी दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों और सरपंच के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों ने शुक्रवार को थाना प्रभारी तेज वर्मा से कहा कि पीएचई विभाग के एसडीओ और सब इंजीनियर, सरपंच के विरुद्ध दो दिनों में मामला दर्ज नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन करेंगे। ग्राम कन्हारगांव कुआं के पास पीएचई विभाग से स्वीकृत नल जल योजना के तहत निर्माणाधीन पानी की टंकी के लिए खोदे गए गड्डे में गिरने से माखन यदु (5 वर्ष) की डूबने से गुरुवार को मौत हो गई।
अपराध पंजीबद्ध किया
पुलिस ने जांच के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण किया। पंचनामा के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया। पीएचई विभाग से प्राप्त पत्र के जांच के आधार पर पानी की टंकी को बनाने वाले ठेकेदार जितेन्द्र जायसवाल ग्राम कच्चे और उसके सहयोगी ललित गांधी द्वारा पानी टंकी निर्माण करने गड्डा खोदकर खुला छोड़ देने के कारण यह हादसा हो गया। जांच के बाद आरोपी जितेन्द्र जायसवाल और ललित गांधी के विरूद्ध उपेक्षा पूर्ण कार्य करने से बालक माखन यदु की मृत्यु के लिए आरोपी मानते हुए धारा 304 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।