दुर्ग। नवरात्रि के अवसर पर मंदिरो व अनेकों दुर्गा पंडाल एवं डोगरगढ़ पदयात्रियों को सर्व सुविधा मिलें। इसका ध्यान प्रशासन व निगम एवं विद्युत मंडल सारा इंतजाम करे जिसमें प्रतिदिन सार्वजनिक स्थलों में प्रतिदिन सफाई, प्रकाश ,पेयजल, यातायात व प्राथमिक स्वास्थ्य, व्यवस्था पर ध्यान दिया जाना आवश्यक है।
आज प्रात: से ही विधायक अरूण वोरा निगम के अधिकारियों के साथ सतरूपा शीतला मंदिर, चंडी मंदीर ,के अलावा गंजपारा, शक्ति चौरा बिजली ऑफिस इंदिरा मार्केट पदमनाभपुर, ग्रीन चौक के अलावा पटरी पार के पंडालों का निरीक्षण कर अव्यवस्था पर अधिकारियों पर नाराजगी जतायी एवं निर्देशित किया की नवरात्रि पर्व प्रारंभ होने के पूर्व श्रद्धालुओं को सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो समितियों एवं जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर जो भी कमियां हो उसे पूर्ण कर लेवें । क्योंकि शहर के पंडालों की सजावट को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंचतें है साथ ही समितियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है।
इस दौरान निगम के कार्यपालन अभियंता शंकर दयाल शर्मा, नवल अग्रवाल, शैलेष तिवारी, बंटी शर्मा, राजेन्द्र गिरी, नवीन पटेल, संजय सिंह, पार्षद ऋषभ जैन, राजकुमार नारायणी राजेश शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली उपस्थित रहे।