रायपुर. राजधानी रायपुर की एक महिला और उसके रिश्तेदार साढ़े 75 लाख रुपए ठगी के शिकार हो गए। पीडि़ता और उसके रिश्तेदारों को जब ढोंगी बाबा की करतूतों की भनक लगी तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जिसके बाद पीडि़ता ने थाने पहुंचकर ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि घर में भूत-प्रेत का साया होने का झांसा देकर गुजरात और महाराष्ट्र के ठग ने रायपुर की महिला को झांसे में लिया और उससे व उसके रिश्तेदारों को 75 लाख 50 हजार की चपत लगा दी। पीडि़ता ने मामले की शिकायत गुरुवार को पुलिस में की है।

महाकाल मंदिर में मिले थे दोनों ठग
शिकायतकर्ता रेखा साहू ने पुलिस को बताया कि उज्जैन के महाकाल मंदिर फरवरी 2022 में अपने रिश्तेदारों के साथ गई थी। मंदिर में दर्शन के दौरान उसे एक व्यक्ति और महिला मिली। आरोपी ने अपना नाम गुजरात निवासी आशुतोष और महाराष्ट्र के नासिक निवासी आरती पाटिल बताया। आरोपियों ने महिला को बताया कि वो आश्रम चलाते है और हस्तरेखा देखते हैं।
भूत-प्रेत का दिया झांसा
आरोपियों ने रेखा और उसके रिश्तेदारों को हाथ दिखाने के लिए कहा और हाथ देखते ही घरों में भूत-प्रेत का साया होने की बात कही। भूत-प्रेत भगाने के नाम पर आरोपियों ने अलग-अलग तिथि में कसडोल और रायपुर आकर अनुष्ठान किया और सोना व पैसे डबल करने की बात कहते हुए रेखा और उसके रिश्तेदारों से 67 तोला सोने का जेवर और 42 लाख रुपए नकद पोटली में बंधवाया और फरार हो गए। पीडि़ता ने संदेह होने पर पोठली खोली और अपने रिश्तेदारों से खुलवाई, तो सोना और कैश गायब होने के बारे में पता चला।
ये हुए ठगी के शिकार
रेखा साहू 45 तोला सोना और 20 लाख नकद, श्यामा साहू 12 तोला सोना, 16 लाख 10 हजार नकद, संजनी साहू 5 तोला सोना, गिरजा साहू 5 तोला सोना और 5 लाख नकद और डिंपल साहू 90 हजार नकद। निरीक्षक पुरानी बस्ती थाना, रायपुर लखन पटेल ने बताया कि पीडि़त परिवार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार होगी।