भिलाई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के दौरान राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने संजय नगर तालाब में सफाई की। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता दूतों का भी सम्मान किया। भिलाई भाजपा की ओर से हुए इस कार्यक्रम में शामिल होने आई सांसद डॉ. सरोज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच के अनुरूप देशभर में उनके 72 वें जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है।

धरोहरों का संरक्षण जरूरी
इस दौरान देशभर में 72 अमृत सरोवर के संरक्षण का कार्य शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में बुधवार को भिलाई के संजय नगर तालाब की सफाई की गई है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का मानना है कि हर क्षेत्र में संस्कृति, परंपरा के साथ धरोहर का संरक्षण किया जाए। हमारे तालाब, कुंए, नदियां हमारी धरोहर है और इसे संरक्षित करने के लिए हम सभी को आगे आना होगा।
मिलकर लगाया झाडू
इस मौके पर डॉ. सरोज पांडेय के साथ जिला भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र साहू सहित भाजपा के कई पदाधिकारियों ने मिलकर तालाब के आसपास सफाई की।