रायपुर। राजधानी रायपुर में मंगलवार को मंत्रालय परिसर में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक की पहचान भिलाई निवासी योगेश वानखेड़े के रूप में हुई है। योगेश मंत्रालय के खाद्य विभाग में दैनिक वेतन भोगी के रूप में काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि युवक की छंटनी कर दी गई थी और उसे बकाया वेतन भी नहीं दिया जा रहा था। इसी से परेशान होकर युवक ने अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के संगठनों में आक्रोश है।
मिली जानकारी के अनुसार मंत्रालय के खाद्य विभाग के दैनिक वेतन भोगी के तौर पर काम करने वाले योगेश वानखेड़े ने मंगलवार को मंत्रालय परिसर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना के बाद राखी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार योगेश के परिजनों ने बताया कि वह कुछ दिनों से अपने काम व वेतन न मिलने को लेकर परेशान था।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को योगेश काम के सिलसिले में ही मंत्रालय पहुंचा था। यहां पर व खाद्य विभाग के अफसरों से मिला भी। वह यहां डेली वेजेस पर ड्राइवर की नौकरी करता था और कुछ दिन पहले वह छंटनी का शिकार हो गया। यही नहीं बताया जा रहा है कि उसका वेतन भी बकाया था। पैसे न मिलने व नौकरी से निकाले जाने से वह काफी परेशान था।
मंत्रालय परिसर में हंगामा
बता दें इन दिनों दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन भी कर रहे हैं। इधर जैसे ही संगठन को कर्मचारी की आत्महत्या की सूचना मिली तो सभी मंत्रालय में जमा हो गए। इस दौरान कर्मचारी संगंठन ने मंत्रालय परिसर में जमकर नारेबाजी की। वहीं इस मामले में कर्मचारी की मौत के लिए खाद्य विभाग को जिम्मेदार बताया और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की गई। इधर इस मामले में राखी थाना प्रभारी लक्ष्मी जायसवाल ने जांच की बात कही है।