कांकेर. चारों ओर से पहाड़ से घिरे बस्तर संभाग के कांकेर जिला मुख्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मादा भालू BSNL ऑफिस के अंदर तक घुस आई। मंगलवार को मादा भालू की आहट पाकर लोग दहशत में आ गए। बीएसएनएल ऑफिस के बाद मादा भालू अपने दो शावकों को लेकर वहां से कलेक्टर बंगले के सामने सड़क पर चहलकदमी करती नजर आई। इस दौरान भालुओं को सड़क पर खुलेआम घूमते देख लोगों के होश उड़ गए। कई लोगों ने जान जोखिम में डालकर इसका वीडियो भी बना लिया। अब शहर की सड़कों में घूमते भालुओं का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। रिहाइशी इलाके में भालुओं की दस्तक से प्रशासन भी सकते में है। बतां दें कि कांकेर में हर साल भालुओं के हमले से कई लोग अपनी जान गवां देते हैं।

भालू ने किया किसान पर हमला
कांकेर जिले के ग्राम नाथियानवागांव के एक किसान पर भालू ने हमला कर दिया। जिससे उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पनकू राम जुर्री उम्र 65 वर्ष सोमवार सुबह करीब 6.30 बजे घर से करीब 50 मीटर दूर अपने खेत गया था। खेत से वापस लौट रहा था कि झाडिय़ों में छुपी एक मादा भालू अपने एक शावक के साथ अचानक बाहर निकली और उस पर हमला कर दिया। भालू के हमले से वह जमीन पर गिर गया और मदद के लिए आवाज लगाने लगा। इधर, जब तक उसकी मदद के लिए कोई आता तब तक भालुओं ने उसके सिर पर पंजा मार दिया, चेहरे को नोंचने वाला ही था कि दोनों हाथों से भालू को धक्का दे दिया। तब भालुओं ने दोनों हाथ में पंजा मारा और काट लिया।

किसान की आवाज सुनकर मदद के लिए उसकी पत्नी चमेली जुर्री, पड़ोसी देवकरण जुर्री के साथ लाठी डंडा लेकर पहुंची तब भालू वहां से भाग गए। भालुओं के हमले से वह खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। पीडि़त को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार चल रहा है।
