अंबिकापुर. जिले के प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम खजुरी में सोमवार देर शाम बारिश से बचने के लिए दुकान में खड़े लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त आकाशीय बिजली गिरी उस वक्त दोनों युवक दुकान की टेबल-कुर्सी पर बैठे थे। दुकान संचालक सहित अन्य चार लोगों को मामूली झटका लगने से उनकी जान बच गई। इन सभी को अस्पताल ले जाया गया।

बारिश से बचने रूके थे दुकान पर
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम करकेपा यादवपारा निवासी संजय यादव पिता सियाराम यादव व तोनी सरईपारा निवासी नंदलाल पैैंकरा पिता रामगहन पैंकरा सोमवार को बाइक से प्रतापपुर के बाजार में आए थे। यहां से शाम को वापस घर लौटते समय गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने के कारण दोनों ग्राम खजुरी में पेड़ के नीचे स्थित दुकान में रूक गए। ये दोनों टेबल-कुर्सी पर बैठे थे। वहीं इसी दुकान में बारिश से बचने के लिए अन्य तीन लोग भी थोड़ी-थोड़ी दूरी पर खड़े थे। दुकान संचालक खजुरी निवासी रामरतन पैंकरा भी वहीं मौजूद था। इसी दौरान तेज गरज-चमक के साथ दुकान पर आकाशीय बिजली गिर गई।

तीन लोग हुए थे घायल
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से लोहे के टेबल पर बैठे नंदलाल पैंकरा व संजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मामूली झटका लगने से वहां मौजूद दुकान संचालक रामरतन पैंकरा व अन्य तीन लोगों की जान बच गई। वे बेहोश हो गए थे। इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं मृतकों के शवों को भी पीएम हेतु अस्पताल भेजा गया। घायल रामरतन का प्रतापपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है।
