रायपुर. छत्तीसगढ़ में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां कमर कसती नजर आ रही है। भाजपा ने जहां अपने अध्यक्ष का चेहरा बदला तो अब कांगेस में भी कवायद शुरू हो गई है। कांग्रेस मोहन मरकाम की जगह अब किसी नए चेहरे को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की कमान देना चाहती है। जिसके कारण ही प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने छत्तीसगढ़ में ढेरा डाल लिया है। वे अपने पांच दिवसीय प्रवास में शनिवार से राजधानी रायपुर पहुंच गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस संगठन चुनाव में नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन की कवायद अंतिम दौर में पहुंच गई
पुनिया छत्तीसगढ़ दौरे पर
रविवार को सुबह 10 बजे कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पीसीसी के 310 डेलीगेट्स की अहम बैठक हुई। इसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम खास तौर पर मौजूद रहे। बताया जाता है कि इस बैठक में एक राय होकर प्रदेश अध्यक्ष का फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व पर छोड़ा गया है। इन सब के बीच प्रभारी पुनिया पांच दिन छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहकर नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए कार्यकर्ताओं का मन टटोलेंगे।
नाराजगी नहीं
पीसीसी डेलीगेट्स की बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश प्रभारी पुनिया शनिवार शाम को ही रायपुर पहुंच गए थे। उन्होंने कहा, पीसीसी डेलीगेट्स की मिटिंग में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और एआईसीसी डेलीगेट्स को लेकर प्रस्ताव पारित होगा। सूची को लेकर नाराजगी की बात को पुनिया ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, डेलीगेट्स चुनाव के जरिए आए हैं और सभी विधायक वैसे भी पीसीसी के डेलीगेट्स रहते हैं।