भिलाई। खुर्सीपार अग्रसेन भवन में अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया है। 10 दिवसीय इस आयोजन में रोजाना अलग-अलग स्पर्धाएं हो रही हैं। इसी कड़ी में रविवार को यहां एक अनोखी स्पर्धा रखी गई। कपल मास्टर शेफ नाम की इस प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि यहां पर महिलाओं ने नहीं बल्कि उनके पतियों ने खाना बनाया। पत्नियां टिप्स देती रही। स्पर्धा के बाद जो व्यंजन बने उसे खाने के बाद यहां के लोग उंगली चाटते रहे। स्पर्धा के विजेता खुर्सीपार निवासी अतुल व श्रुति अग्रवाल रहे। वहीं दूसरे स्थान पर चरोदा निवासी अतुल गर्ग व संगीत गर्ग रहे।
अग्रसेन भवन खुर्सीपार में अग्रसेन युवा मंच और अग्रवाल सेवा समिति द्वारा यह अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्पर्धा के दौरान पुरुषों को खाना बनाने की जिम्मेदारी दी गई और महिलाओं को उनका सहयोग करना था। स्पर्धा रविवार दोपहर 11 बजे शुरू हुई। प्रतिभागियों ने अपने अपने स्तर पर एक से बढ़कर एक डिस बनाई। यहां पर बनाने के लिए मेनू भी डिसाइड किया गया था। यहां पर पुरुषों ने नान, तंदूरी रोटी, सीजन की सब्जी, रोटी, पराठा, पुरी, व मिठाई सहित कुल 9 रेसीपी बनाई गई।
स्पर्धा के दौरान प्रतिभागियों को कम से कम दो प्लेट खाना बनाना था। खाना बनने के बाद आयोजकों द्वारा खाना टेस्ट किया गया। बेस्ट रेसीपी बनाने वाले कपल को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने के लिए समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में अग्रवाल सेवा समिति अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, महासचिव रतन लाल अग्रवाल, सांस्कृतिक सचिव पवन अग्रवाल, उमाशंकर अग्रवाल, शिरीष अग्रवाल व सुंदर गुप्ता आदि का विशेष योगदान रहा।
इन प्रतिभागियों ने लिया था हिस्सा
कपल मास्टर शेफ के इस स्पधा में कुल 11 कपल्स ने हिस्सा लिया। इनमें नितिन अग्रवाल व श्वेता अग्रवाल, निखिल अग्रवाल व स्तुति अग्रवाल, अतुल अग्रवाल व श्रुति अग्रवाल, भगवान दास अग्रवाल व वंदना अग्रवाल, अतुल गर्ग व संगीता गर्ग, गोपाल अग्रवाल व मोनिका अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल व रिंकी अग्रवाल, विनायक गर्ग व शिखा अग्रवाल, सुनील अग्रवाल व नेहा अग्रवाल, महेंद्र गोयल व शिखा गोयल तथा श्वेता अग्रवाल व समर्थ अग्रवाल शामिल रहे। वहीं इस प्रतियोगिता में जजमेंट की जिम्मेदारी सौरभ अग्रवाल, कर्ण सिंह, सोनल सिंघल व सीमा सिंघल ने निभाई।