भिलाई। 24 घंटे पहले डीजी अशोक जुनेजा ने अधिकारियों की लंबी बैठक लेकर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे, लेकिन नेशनल हाइवे पर ट्रैफिक व्यवस्था नहीं सुधरी। शुक्रवार शाम भिलाई तीन से खुर्सीपार डबरापारा तक लंबे जाम में लोग फंसे रहे। गाड़ियां चलने की बजाए रेंग रही थी और लोग परेशान हो रहे थे।
डीजी की बैठक में रोड सेफ्टी और यातायात को सुगम बनाए जाने की खबरों के बाद उम्मीद थी कि फोरलेन पर लगने वाले जाम से लोगों को थोड़ी तो निजात जरूर मिलेगी,लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। यातायात पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने कोई पहल नहीं की।

मिनट का सफर घंटें में
भिलाई तीन से खुर्सीपार का सफर चंद मिनट का है,लेकिन जाम की वजह से इस रास्ते में गुजरना मुश्किल हो गया है। खासकर शाम के वक्त भिलाई से रायपुर अपडाउन करने वाले लोगों की वापसी का समय होता है और शाम के वक्त जाम की स्थित और ज्यादा बुरी हो जाती है।

निर्माणाधीन फ्लाईओवर बड़ी परेशानी
बता दें फोरलेन पर बन रहे फ्लाईओवर के कारण लगातार समस्या बन रही है। डबरा पारा चौक पर सर्वाधिक समस्या बन रही है। यहां पर एक ओर की सड़क काफी संकरी हो गई है जिसके कारण वाहनों की लंबी कतारेें लग रही है। साथ ही यहां पर बनी एप्रोच रोड भी जर्जर हो गई है जो की परेशानी का सबब बना हुआ है।