भिलाई. दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने बुधवार को लाल बहादुर शास्त्री शासकीय चिकित्सालय सुपेला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में गंदगी और अव्यवस्था देखकर वे खफा हो गए। अस्पताल में डॉक्टरों की उपस्थिति के साथ ही उन्होंने वार्डों में जाकर भर्ती मरीजों से भी बातचीत की। मरीजों ने अस्पताल में आधुनिक जांच मशीनें लगाने के साथ ही जिला अस्पताल की तर्ज पर चिकित्सा सुविधा बढ़ाने की भी मांग की।
कलेक्टर ने बताया कि सिविल अस्पताल सुपेला के साथ ही सीएमएचओ ऑफिस का भी निरीक्षण किया गया। नेशनल हाइवे के किनारे होने के कारण यह अस्पताल एक बड़ी आबादी को कवर करता है। इसलिए यहां चिकित्सा सुविधा का विस्तार किया जाएगा। कलेक्टर के साथ सीएमएचओ डॉ. जेपी मेश्राम भी मौजूद थे।