भिलाई। दुर्ग पुलिस ने महादेव एप से सट्टा कारोबार से जुड़े दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। भिलाई के नेहरू नगर व खुर्सीपार क्षेत्र में नेटवर्किंग के जरियें ऑन लाईन सट्टे का कारोबार चल रहा था। पुलिस ने इनके पास से करोड़ो रूपये के ऑनलाईन सट्टे के खुलासा किया है। अलग अलग बैंक खातों से सट्टे का कारोबार चलाया जा रहा था। पुलिस ने नेहरू नगर व खुर्सीपार से सौरभ जायसवाल व कृष्णा जायसवाल को गिरफ्तार किया है। खासबात यह है कि इस ऑनलाइन सट्टे का लिंक दुबई के साथ ही पूणे , विशाखापट्टनम , बैंगलोर , हैदराबाद , मुम्बई से जुड़े हुए हैं।

बता दें दुर्ग पुलिस इन दिनों सटोरियों पर कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कड़ी में महादेव एप्प , रेड्डी अन्ना एवं अन्य ऑन – लाईन सट्टा एप्प द्वारा चलने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया था। इसके बाद एण्टी क्राईम सायबर युनिट एवं थाना सुपेला एवं चौकी स्मृति नगर की संयुक्त टीम द्वारा महादेव ऐप के संचालन में संलिप्त नेहरू नगर निवासी सौरभ जायसवाल एवं खुर्सीपार क्षेत्र निवासी कृष्णा जायसवाल को घेराबंदी कर पकड़ा गया ।
प्रारंभिक पूछताछ में उक्त व्यक्तियों द्वारा पुलिस को गुमराह करते रहें। तकनीकी रूप से जानकारी एकत्र कर निरंतर पूछताछ करने पर सटोरियों ने बताया कि ऐप के माध्यम से ऑन लाईन सट्टे का संचालन बड़े स्तर पर कर रहे थे। सटोरियों ने बताया कि वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दुबई एवं भारत में पूणे , विशाखापट्टनम , बैंगलोर , हैदराबाद , चेन्नई , मुम्बई में ब्रांच स्थापित कर गिरोह द्वारा संचालित कर रहे थे । ब्रांच द्वारा वेब साईट के माध्यम से आम लोगों को ऑन लाईन सट्टा खेलने हेतु आईडी उपलब्ध कराकर सट्टे का कारोबार संचालित कर रहे है।
ब्रांच द्वारा ऑन लाईन सट्टा खेलने हेतु देश के विभिन्न राज्यों में बैंक खाता खुलवाकर इस काम को अंजाम दिया जा रहा है। इस पूरे कारोबार मे करोड़ों रुपए के लेनदेन का खुलासा भी हुआ है। यही नहीं महादेव ऐप का विस्तार करने विदेशों में रेव पार्टी आयोजित कर ऐप से जुड़े व्यक्तियों को रेव पार्टी में भी आमंत्रित करते हैं। दुर्ग पुलिस लगातार इस प्रकार के ऑनलाइन सट्टे का कारोबार करने वालों पर नजर रखे हुई है और इस मामले में आगे और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं।