भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने शहर की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, उन्हें स्वरोजगार देने एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए मदर्स महिला मार्केट का निर्माण करा रहे हैं। जिसमें 35000 महिलाओं को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलने का अनुमान लगाया गया है। मदर्स महिला मार्केट में प्रोडक्ट की पहली खरीदी के लिए यादव ने विधायक की 2 माह की सैलरी देने की घोषणा की है। निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर मार्केट का निर्माण तीव्र गति से किया जा रहा है।
महिलाओं के लिए विशेष तौर पर बनाए जा रहे पावर हाउस के समीप महिला मार्केट में शहरवासियों को एक ही कैंपस में बेहतर खाद्य के प्रोडक्ट उपलब्ध कराने के लिए निगम सभागार में महिलाओं के द्वारा की जा रही तैयारियों को लेकर बैठक हुई। बैठक में सिटी लेवल फेडरेशन की महिलाएं उपस्थित रहे। मार्केट के संचालन करने की कार्य योजना को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इससे पूर्व निगम के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से जुड़े अधिकारियों के साथ महापौर ने पृथक से बैठक लेकर कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा करते हुए कुछ बिंदुओं पर परिवर्तन के लिए निर्देश दिए। गुणवत्ता पूर्वक खाद्य पदार्थ के प्रोडक्ट को विक्रय करने के लिए खाद्य एवं औषधि विभाग से पंजीयन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बैठक में उपायुक्त तरुण पाल लहरें, सहायक परियोजना अधिकारी फणींद्र बोस, मिशन मैनेजर एकता शर्मा, शिबा राबर्ट एवं सीएलएफ की महिलाएं मौजूद रही।
सुपर बाजार एवं मॉल जैसी होंगी सुविधाएं महिलाओं के लिए बनाए जाने वाले मार्केट परिसर में हरियाली के साथ ही भवन का भीतरी हिस्सा पूर्णत: वातानुकूलित रहेगा इसे बड़े शॉपिंग मॉल के तर्ज पर बनाया जा रहा है, महिला समूह की बैठक व्यवस्था के साथ ही कैंटीन की सुविधा इस स्थल पर उपलब्ध होगी जिसका संचालन महिलाएं करेंगी। तकरीबन एक करोड़ 48 लाख की लागत से बनने वाले महिला मार्केट पूरी तरह से महिलाओं के लिए होगा जहां महिला समूह अपने उत्पादों का विक्रय करेंगी। महापौर देवेंद्र यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल महिला मार्केट में पंजीकृत महिला समूह द्वारा निर्मित किए जाने वाले विभिन्न उत्पाद जैसे सजावटी सामान, कपड़े के थैले, साबुन, निरमा, हस्तशिल्प, चिप्स, पापड़, चटाई, फिनाइल, कपड़े, ज्वेलरी आइटम, ब्यूटी पार्लर, अचार, पोहा, दही, पनीर, खोवा, गुलाल अगरबत्ती, धूप बत्ती, इत्यादि को विक्रय करने का एक बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा। स्थल पर डोम शेड का भी निर्माण किया जाएगा जहां महिलाओं को समान निर्मित करने स्टाल प्रदान किया जाएगा। महिला मार्केट में गजीबों, आवागमन के लिए रास्ता, सौंदर्यीकरण, छाया के लिए शेड महिलाओं एवं पुरुषों के लिए शौचालय एवं कैंटीन का निर्माण किया जाएगा, पार्किंग व्यवस्था होगी।
शहर का पहला मार्केट जो महिलाओं को समर्पित होगा यह शहर का पहला मार्केट होगा जिसका पूरा संचालन महिलाएं करेंगी। महिलाओं के मार्केट के लिए इसका निर्माण कार्य तेज गति से किया जा रहा है। मार्केट का कॉन्सेप्ट महापौर देवेंद्र यादव का है। 31 मई 2019 को प्रोजेक्ट सेल की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू हो चुका है। इस मार्केट से अधिक से अधिक महिलाओं को सीधा लाभ मिलेगा उनके पास अपना काम होगा।
महिलाओं द्वारा निर्मित सामान के विक्रय के लिए मिलेगा बेहतर प्लेटफार्म पूरा बाजार महिलाओं के लिए है भूतल की 25 दुकान में घरेलू सामानों की बिक्री होगी। प्रथम तल के पुरे एरिया में बेहतरीन सुपरमार्केट होगा। भूतल की दो दुकान में कैंटीन का संचालन करने का प्लान तैयार किया गया है। हर फ्लोर पर पानी, शौचालय एवं फीडिंग जोन होगा। महिलाएं अपने महिला समूह में जो सामग्री तैयार करती हैं उसके ब्रांडिंग करने से लेकर उसे बेचने के लिए एक पूरा मार्केट तैयार किया जा रहा है। यह दूरगामी सोच महापौर देवेंद्र यादव की है। इससे महिलाओं को अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
