दुर्ग. नगर विधायक अरुण वोरा जी, महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव द्वारा नगर निगम दुर्ग के नवनियुक्त समस्त विभाग प्रभारियों को पूजा अर्चना कराकर उनके विभागों का पदभार ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर आयुक्त इंद्रजीत बर्मन सहित समस्त वरिष्ठजनों ने प्रभारियों की उज्जवल भविष्य तथा उत्तरोर प्रगति के लिए बधाई और शुभकामनाएॅ दिये। सभी एमआईसी मेम्बरों ने विधायक श्री वोरा जी सहित अपने वरिष्ठों का आर्शीवाद लेकर आज से कामकाज प्रारंभ किये।
उल्लेखनीय है कि महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा एमआईसी मेम्बरों का गठन के पश्चात आज विधायक अरुण वोरा जी के मार्गदर्शन में 10 विभागों के एमआईसी मेम्बरों ने नगर पालिक निगम दुर्ग में स्थित एमआईसी भवन के अपने-अपने कक्ष में पूजा अर्चना कर विधिवत विभाग का पदभार ग्रहण किये। उन्होंने विभागीय प्रक्रिया के तहत् एमआईसी पंजीयन रजिस्टर में हस्ताक्षर काम-काज प्रारंभ किये। संजय कोहले जी को जलकार्य समिति का प्रभार दिया गया है उन्होंने निगम के पुराना नल घर में स्थित जलगृह विभाग के जलकार्य प्रभारी कक्ष में विभाग का पदभार ग्रहण किया। इसी प्रकार निगम के शिक्षा खेलकूद एवं युवा कल्याण समिति के प्रभारी श्री मनदीप सिंह भाटिया ने निगम द्वारा संचालित महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक शाला में शिक्षा, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग का पदभार ग्रहण किये। एमआईसी मेम्बरों के पदभार ग्रहण के दौरान प्रभारी श्री दीपक साहू, श्रीमती जयश्री जोशी, श्री अब्दुल गनी, श्री संजय कोहले, श्री ऋषभ जैन, श्री भोला महोबिया, श्री शंकर सिंह ठाकुर, सुश्री जमुना साहू, श्री मनदीप सिंह भाटिया, श्रीमती सत्यवती वर्मा, श्री अनूप कुमार चंदानियाॅ, श्री मो0 हमीद खोखर के साथ ही वरिष्ठ व पूर्व महापौर श्री आर0एन वर्मा, राधेश्याम शर्मा, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, शकुन ढीमर, शकुन ढीमर, अलताफ अहमद, अंशुल पाण्डेय, फत्तेसिंह भाटिया, रत्नाकर राव, राजेन्द्र साहू, अजय मिश्रा, रियाज चैहान, रमीज रजा खान, पासी अली, तथा सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
विधायक, महापौर, और सभापति ने कराया एमआईसी मेम्बरों को विभागों का पदभार ग्रहण
Leave a comment