भिलाई. रेलवे का ट्रेन परिचालन लगातार गड़बड़ाया हुआ है। एक तरफ रैक के अभाव में बिलासपुर से इतवारी के बीच की ट्रेन कैंसिल करनी पड़ रही है, तो दूसरी तरफ रायपुर से वॉल्टेयर रेल लाइन डबल बनाने के लिए ब्लॉक से कई ट्रेनें रद्द चल रही हैं। बुधवार से रायपुर से टिटलागढ़ स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के पहिए 17 सितंबर तक थमे रहेंगे। इसमें दुर्ग तक यात्री सफर करते हैं, उन्हें दिक्कतें होंगी।
इंटरसिटी के यात्री दोनों तरफ से परेशान
यह दूसरी बार है, जब बिलासपुर से इतवारी की बचने वाली इंटरसिटी को अचानक कैंसिल कर दिया गया। इस वजह से दोनों तरफ से इस ट्रेन के यात्री काफी परेशान हुए। उन्हें नागपुर तरफ से किसी दूसरी ट्रेनों में मशक्कत करते हुए सफर करना पड़ा। अफसरों का कहना था कि पेयरिंग रैक के विलंब से चलने के कारण दिक्कतें हो रही हैं। इसलिए 13 सितम्बर को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12855 इंटरसिटी एक्सप्रेस नहीं चली। इसी तरह 18240 इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस भी रद्द रही।
17 सितंबर तक ये ट्रेनें रद्द
13 से 16 सितम्बर तक टिटलागढ़ से चलने वाली 08277 टिटलागढ़-रायपुर स्पेशल रद्द रहेगी।
14 से 17 सितम्बर तक रायपुर से चलने वाली 08278 रायपुर-टिटलागढ़ स्पेशल रद्द रहेगी।
17 सितम्बर को बिलासपुर से चलने वाली 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर स्पेशल रद्द रहेगी।