हैदराबाद. तेलंगाना के ग्रेटर हैदराबाद के सिकंदराबाद में सोमवार देर रात को एक होटल में भीषण आग लग गई। आग की इस घटना में 8 लोगों की मौत हुई है। साथ ही 10 लोग घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार रूबी होटल की बिल्डिंग के बेसमेंट में रूबी इलेक्ट्रिक व्हीकल के शोरूम में एक बाइक की बैटरी के फटने से आग लगी और तेजी से यह आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं डीसीपी ने आशंका जताई है कि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।
जिस समय होटल में आग फैली, उस समय वहां करीब 23-25 पर्यटक रह रहे थे। आग और धुएं के कारण 8 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक महिला भी है। करीब 10 लोग घायल हो गए हैं। होटल में लगी भीषण आग को देखकर कुछ लोगों ने खिड़की से नीचे कूदने की कोशिश भी की। इस दौरान भी कई लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
पार्किंग स्पॉट से फैली आग
हैदराबाद के उत्तर जोन की डीसीपी चांदना दीप्ति ने कहा है कि आग की यह घटना सोमवार रात 9.30 बजे हुई थी। रूबी होटल के बेसमेंट में जहां इलेक्ट्रिक स्कूटर खड़ी थीं, वहीं से आग फैलना शुरू हुआ था। अभी आग का कारण स्पष्ट नहीं है। मामले में केस दर्ज किया गया है।
पीएम मोदी ने जताया दु:ख, मुआवजे की घोषणा
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने उनकी ओर से कहा है कि तेलंगाना के सिकंदराबाद में हुई आग की घटना में लोगों की मौत से दु:खी हूं। पीडि़त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। मेरी कामना है कि घायल जल्द ही स्वस्थ हों। हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए बतौर मुआवजा दिया जाएगा।