ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स के लिए दुर्ग शहर के गंजमंडी कम्प्लेक्स में जल्द खुलेगा सी मार्ट
शहर में हॉकी खिलाडिय़ों को मिली सौगात,अंतर्रराष्ट्रीय हॉकी एस्ट्रोटर्फ निर्माण को मिली स्वीकृति
दुर्ग। नगर पालिक निगम के डाटा सेंटर सभागार में महापौर धीरज बाकलीवाल के अध्यक्षता एवं आयुक्त प्रकाश सर्वे और सभापति राजेश यादव की मौजूदगी में मेयर इन काउंसिल की ली गई बैठक, जिसमे 13 एजेडों पर चर्चा की गई, सभी प्रस्ताव को मिली स्वीकृति। बैठक में मौजूद एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी,ऋषभ जैन,दीपक साहू,संजय कोहले, सुश्री जमुना साहू, भोला महोविया,हमीद खोखर, श्रीमती जयश्री जोशी, श्रीमती सत्यवती वर्मा, अनूप चंदनिया,शंकर ठाकुर, मनदीप सिंह भाटिया,उपायुक्त मोनेन्द्र साहू, कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे,कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा, सहायक अभियंताआरके जैन, सहायक अभियंता आरके पालिया,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान,आरके बोरकर, सहायक बाजार अधिकारी थानसिंग यादव एवं निज सहायक आयुक्त शुभम गोइर उपस्तित रहें। जिसमे 13 एजेंडों में इसको मिली स्वीकृति राज्य शासन एतद्द्वारा नगरीय निकायों के स्वयं के आधिपत्य, स्वामित्व के लीज होल्ड पर आबंटित आवासीय, व्यवसायिक भवनों, फ्लैटस, भू-खण्डों, परिसर, दुकानों को संबंधित नगरीय निकाय को राजस्व विभाग से विधिवत भू-स्वामित्व प्राप्त होने पर फ्री होल्ड के रूप में संपरिवर्तन करने की स्वीकृति प्रदान जाती है। शहर में हॉकी खिलाडिय़ों हेतु अंतरराष्ट्रीय हॉकी एस्ट्रोटर्फ निर्माण की घोषणा की गई ।घोषणा अनुसार हॉकी एस्ट्रोटर्फ का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है स्वीकृति मिली। ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स के लिए दुर्ग शहर के गंजमंडी कांप्लेक्स में जल्द खुलेगा सी मार्ट, एक्सक्लूसिव ऑर्गेनिक प्रोडक्ट बिकेंगे।
पार्षद द्वारा वार्ड 37 अशोक वर्मा के घर से अजय नायक घर तक नाली निर्माण,वार्ड 54 पोटिया कला दशहरा मैदान में सांस्कृतिक भवन निर्माण। मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 22 अप्रैल को दुर्ग आगमन के दौरान होलसेल कॉरिडोर निर्माण की घोषणा की गई थी जिसके अनुसार निर्माण कराया जाना है जिसके लिए स्थल चयन हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। निगम क्षेत्र अंतर्गत शहर के विभिन्न स्थलों में सोलर हाई मास्क लगाने हेतु शासन को दो करोड़ का प्रस्ताव भेजा जाना है जिसके तहत क्रेडा कार्यालय दीपक नगर दुर्ग को प्रार्थना प्रस्तुत करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है उनके द्वारा 6 करोड़ 25 लाख 83 हजार 933 रुपए का प्राक्कलन प्रस्तुत किया गया है।वार्ड क्रमांक 58 कबीर भवन से आईएचएसडीपी कॉलोनी पहुंच मार्ग में नाली निर्माण कार्य राशि 23.98 लाख रुपए की स्वीकृति 14वें वित्त आयोग मद से है।उक्त कार्य हेतु प्रस्तावित स्थल पर नाली निर्माण कर लिया गया है।
जिस पर 10.01 लाख का भुगतान हो चुका है पार्षद के अनुशंसा पर निर्मित नाली से आगे नाली निर्माण आवश्यक है जिसकी लंबाई 250 मीटर एवं लागत राशि 13. 95 लाख रुपए की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया फिल्टर प्लांट में वर्तमान में 29 श्रमिक कार्यरत हैं अनुबंधित ठेकेदार के अधीनस्थ कार्य पर रखे जाने की स्वीकृति हेतु विभाग द्वारा प्रस्तुत किया गया 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट के सामने की रोड पर प्रतिमा स्थापना का संकल्प पारित किया गया था जिसे स्थान परिवर्तन कर राजेंद्र पार्क चौक पर वन विभाग मैं लगाए जाने की स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा अतिरिक्त 55 कर्मचारी प्लेसमेंट के तहत रखे जाने प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा स्थापना हेतु गंजपारा नगर निगम कांप्लेक्स के सामने स्वीकृति प्रदान की गई थी मुख्य स्थल पर विरोध होने के कारण स्थान परिवर्तन कर मैं बस स्टैंड पर नवनिर्मित पानी टंकी के समीप मूर्ति स्थापना हेतु स्वीकृति प्रदान करने प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया गंजपारा नदी रोड स्थित निगम स्वामित्व की भूमि स्वामित्व अभिलेख मैं दर्ज आवंटित भूमि हो लीज पर दिए जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया गंज मंडी के पास नवनिर्मित पानी टंकी परिसर में स्थित 42 अवैध कब्जा धारियों को व्यवस्थापन के तहत सहमति पत्र लिया जाकर स्वीकृति प्रदान की गई।