भिलाई. सरकारी नौकरी का सपना देख रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। सीआईएसएफ (Central Industrial Security Force) ने नई भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। महानिदेशालय केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने पुरुष और महिला अभ्यर्थियों से सहायक उप निरीक्षक (ASI) (स्टेनोग्राफर) और हेड कांस्टेबल (मंत्रीस्तरीय) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। विभागीय कर्मचारी एलडीसीई के तहत आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 540 पदों को भरा जाएगा। इनमें से ASI के 122, जबकि हेड कांस्टेबल के लिए 418 पद हैं। सभी पद अस्थायी हैं जिन्हें बाद में स्थायी किया जा सकता है। आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर से शुरू होगी।
आयु सीमा
आवेदन मिलने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थियों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी, विभागीय कर्मचारी और पूर्व सैनिकों को केंद्र सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
25 अक्टूबर है आवेदन की आखिरी तारीख
अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.in पर लॉगिन कर 25 अक्टूबर (शाम 5 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक मानक परीक्षण, डॉक्यूमेंटेशन, ऑनलाइन परीक्षा, स्किल टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।