रायपुर. एक तेज रफ्तार यात्री बस सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से जा भिड़ी। इस भीषण सड़क हादसे (Road accident in CG) में सात यात्रियों की मौत हो गई। वहीं 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना सोमवार सुबह की है। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से रेणुकूट जा रही बस सोमवार तड़के हादसे का शिकार हो गई। कोरबा में तेज रफ्तार बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में मरने वालों में दो बच्चे और 2 महिलाएं भी शामिल हैं। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। हादसा बांगो थाना क्षेत्र में हुआ है।
गहरी नींद में सो रहे थे सभी यात्री
जानकारी के मुताबिक, रॉयल्स ट्रांसपोर्ट की लग्जरी बस स्लीपर कोच देर रात रायपुर से रेणुकूट के लिए निकली थी। पुलिस ने बताया कि तड़के करीब 4 बजे बस कोरबा के पौड़ी उपरेड़ा में नेशनल हाईवे-130 पर पहुंची थी कि मड़ई के पास सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसा जब हुआ तब बस में सवार सभी यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। जिसके कारण घटना स्थल पर ही छह लोगों की मौत हो गई।
सीएम जताया दु:ख
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने कोरबा के बांगो थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे पर मड़ई घाट के समीप आज सुबह हुई सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मृत्यु पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में मृतकों के परिवारजनों को आवश्यक सहयोग और घटना में घायलों के समुचित उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। रायपुर से सीतापुर, अंबिकापुर की ओर जाने वाली बस के एक खड़ी ट्रेलर के टकरा जाने से यह हादसा हुआ। सीएम बघेल ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।