अमेरिका में कैलिफोर्निया स्थित शहर अनाहाइम में चल रहे डिज्नी प्रशंसकों के सबसे बड़े फैन इवेंट डी23 एक्सपो 2022 का दूसरा दिन मार्वल स्टूडियोज, लुकास फिल्म और ट्वेटिंथ सेंचुरी स्टूडियोज के नाम रहा। इस दौरान जेम्स कैमरून की दिसंबर में रिलीज हो रही फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ द वाटर की एक्सक्लूसिव थ्रीडी फुटेज दिखाने के साथ फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया। दूसरे दिन सबसे ज्यादा तालियों की गडग़ड़ागट उस समय सुनाई थी जब मार्वल स्टूडियोज के प्रेसीडेंट केविन फाइगी ने स्टूडियो की तरफ से एक के बाद एक धमाके किए। केविन ने इस दौरान ‘आयरनमैन सरीखे नए सुपरहीरो ‘आयरनहार्ट की सीरीज के अगले साल रिलीज होने का एलान किया। वेब सीरीज ‘हॉकआई में दिखे किरदार इको को मार्वल का पहला मूकबधिर सुपरहीरो बनाने की घोषणा की और साथ ही पहली बार उन्होंने वेब सीरीज ‘डेयरड़ेविल: बॉर्न अगेन की पहली झलक दर्शकों को दिखाई। इस दौरान हॉल में मौजूद हजारों डिज्नी फैन्स के लिए खास सरप्राइज लुकास फिल्म ने पेश किया, अपनी अगले साल रिलीज होने जा रही फिल्म ‘इंडियाना जोन्स का एक्सक्लूसिव ट्रेलर दिखाकर।
लुकास फिल्म से शुरुआत
डी23 एक्सपो 2022 के दूसरे दिन डिज्नी कंपनी का हिस्सा बन चुकी तीन बड़ी कंपनियों लुकास फिल्म, मार्वल स्टूडियो और ट्वेंटिएथ सेंचुरी स्टूडियोज ने अपनी निर्माणाधीन वेब सीरीज और फिल्मों का एलान किया। दिन की शुरुआत हुई लुकास फिल्म की चेयरमैन कैथलीन केनेडी के मंच पर आने से। कैथलीन ने कंपनी की नई वेब सीरीज ‘एंडोर के पहले 12 एपिसोड की शूटिंग पूरी होने की जानकारी देने के साथ ही बताया कि सीरीज के बाकी 12 एपिसोड की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। ठीक 11 दिन बाद रिलीज होने जा रही इस सीरीज के खास पोस्टर भी इस दौरान उन्होंने रिलीज किए। इसके अलावा इस साल 30 नवंबर को रिलीज होने जा रही वेब सीरीज ‘विलो की झलकियां भी उन्होंने दर्शकों को दिखाईं।
स्टार वार्स की पांच नई सीरीज
लुकास फिल्म्स की चेयरमैन कैथलीन केनेडी ने इसके बाद एक के बाद एक पांच और बड़े धमाके डी 23 एक्सपो 2022 के दूसरे दिन के पहले सत्र में किए। कैथलीन ने ‘स्टार वार्स फ्रेंचाइजी की पांच नई सीरीज का इस दौरान ऐलान किया। ‘स्टार वार्स: बैड बैच का दूसरा सीजन अगले साल 4 जनवरी से प्रसारित होना शुरू होगा। इसके पहले छह शाट्र्स की ‘स्टार वार्स: टेल्स ऑफ जेडाई नामक एक सीरीज इसी साल 26 अक्तूबर से प्रसारित होनी होगी। मंच पर आए चर्चित निर्देशक जॉन फेवरू ने इसी बीच ‘स्टार वार्स: अहसोका और ‘स्टार वार्स: स्केलेटन क्रू की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दर्शकों को दी। इसके बाद बारी आई ‘स्टार वार्स: द मैंडोलोरियन के सीजन 3 की। बताया गया कि इस सुपरहिट सीरीज का तीसरा सीजन अगले साल प्रसारित करने के लिए लुकास फिल्म ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

इंडियाना जोन्स 5 का ट्रेलर
लुकास फिल्म की तरफ से दिन का सबसे बड़ा एलान हैरिसन फोर्ड की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘इंडियाना जोन्स फ्रेंचाइजी की पांचवी फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा के रूप में आया। साल 1981 में फिल्म ‘इंडियाना जोन्स: रेडर्स ऑफ द लास्ट आर्क से शुरू हुई इस फ्रेंचाइजी में अब तक ‘इंडियाना जोन्स: टेंपल ऑफ डूम (1984), ‘इंडियाना जोन्स: द लास्ट क्रूसेड (1989) और ‘इंडियाना जोन्स: द किंगडम ऑफ द क्रिस्टल स्कल (2008) नामक फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। शनिवार को इस सीरीज की पांचवी फिल्म का ट्रेलर भी डी23 एक्सपो 2022 में दिखाया गया। ये फिल्म अगले साल 30 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
मार्वल स्टूडियोज के धमाकेदार एलान
इसके बाद बारी आई मार्वल स्टूडियोज की। स्टूडियो के प्रेसिडेंट केविन फाइगी ने मंच पर आने के साथ ही डिज्नी की संगीतमयी फिल्मों से ईष्र्या की बात कही तो एकाएक मंच पर मार्वल के मशहूर किरदारों का एक अनोखा म्यूजिकल शो शुरू हो गया। ‘रोजर्स: द म्यूजिकल नामक इस पेशकश के बाद फाइगी ने फिल्म ‘ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के कलाकारों से दर्शकों का परिचय कराया और इसी साल 11 नवंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के कुछ एक्सक्लूसिव झलकियां भी दर्शकों को दिखाईं। इसी फिल्म के एक किरदार को लेकर मार्वल स्टूडियोज आयरनमैन की प्रयोगशाला एमआईटी भी पहुंच चुका है और फाइगी ने एलान किया कि ‘आयरनहार्ट नामक ये सीरीज अगले साल प्रसारित होगी। इसके अलावा 17 फरवरी को रिलीज होने जा रही मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के पांचवें फेज की कहानी ‘एंटमैन एंड द वैस्प क्वांटमैनिया की झलक भी इस दौरान पेश की गई।
पहली मूक बधिर सुपरहीरो और डेयरडेविल
मार्वल स्टूडियोज इस साल हैलोवीन डे के मौके पर अपनी एक खास हॉरर सीरीज भी लेकर आ रहा है। 7 अक्तूबर को रिलीज होने जा रही सीरीज ‘वेयरवुल्फ बाई नाइट की इन झलकियों के बाद मंच पर आगमन हुआ अभिनेता डॉन चीडल का, जिनके साथ मार्वल स्टूडियो दो नई वेब सीरीज ‘सीक्रेट इनवेजन और ‘आर्मर वार्स बनाना शुरू कर चुका है। डी 23 एक्सपो 2022 के इस सत्र के दौरान ‘लोकी के दूसरे सीजन की झलकियां दिखाए जाने के अलावा ‘फैन्टास्टिक फोर का पोस्टर भी रिलीज किया गया। वेब सीरीज ‘हॉकआई में दिखे किरदार माया को लेकर मार्वल स्टूडियोज एक पूरी वेब सीरीज विकसित करने जा रहा है। ये सीरीज पहली बार एक मूक बधिर किरदार को सुपरहीरो के रूप में पेश करेगी। और, इसके अलावा ‘स्पाइडरमैन नो वे होम में अरसे बाद नजर आए किरदार ‘डेयरडेविल पर एक नई सीरीज ‘डेयरडेविल: बॉर्न अगेन की झलकियां भी दर्शकों को दिखाई गईं। इन दिनों प्रसारित हो रही मार्वल की वेब सीरीज ‘शी हल्क में डेयरडेविल की एंट्री की एक एक्सक्लूसिव झलक भी इस दौरान पेश की गई।
मार्वल के नए एवेंजर्स थंडरबोल्ट्स
मार्वल स्टूडियोज की जिन अगली नई फिल्मों की झलकियां डी23 एक्सपो 2022 के दूसरे दिन दिखाई गईं, उनमें फिल्म ‘कैप्टन अमेरिका: न्यू वल्र्ड ऑर्डर और ‘द मार्वल्स शामिल हैं। ‘कैप्टन अमेरिका: द न्यू वल्र्ड ऑर्डर की कहानी वेब सीरीज ‘द फाल्कन एंड द विंटर सोल्जर को आगे बढ़ाएगी जिसमें फाल्कन का किरदार कर रहे एंथनी मैकी को नया कैप्टन अमेरिका बनता दिखाया गया है। फिल्म ‘द मार्वल्स की कहानी हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘मिस मार्वल के आगे की घटनाओं पर आधारित होगी और इस फिल्म में कमाला खान के अलावा ‘कैप्टन मार्वल और उसके बाद वेब सीरीज ‘वांडा विजन में नजर आया मोनिका राम्ब्यू का किरदार भी दिखेगा। इन दो फिल्मों के साथ ही केविन फाइगी ने मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की अलग अलग फिल्मों और सीरीज में दिखे किरदारों की एक नई फिल्म ‘थंडरबोल्ट्स की शूटिंग भी अगले साल से शुरू करने का एलान किया।
अवतार: द वे ऑफ द वाटर
डी23 एक्सपो 2022 के इस सत्र का समापन न्यूजीलैंड से वीडियो कॉल के जरिये जुड़े निर्देशक जेम्स कैमरून से बातचीत के साथ हुआ। इस दौरान उन्होंने अपनी दिसंबर में रिलीज होने जा रही फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ द वाटर की कुछ एक्सक्लूसिव झलकियां थ्री डी फॉर्मेट में दर्शकों को दिखाई। फिल्म के लिए की गई अंडरवाटर फोटोग्राफी और स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स को देख एक्सपो में मौजूद हजारों दर्शक हतप्रभ रह गए। इस दौरान जेम्स ने बताया कि ‘अवतार सीरीज की इस दूसरी फिल्म के अलावा वह इस कड़ी की तीसरी फिल्म की शूटिंग करीब करीब पूरी कर चुके हैं और सीरीज की चौथी व अंतिम कड़ी की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है।