भिलाई. बालोद जिले के गुरुर विकासखंड के ग्राम दर्रा स्थिति पोस्ट ऑफिस में गबन करने वाले डाकपाल को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पोस्ट ऑफिस के डाकपाल विजय लाल सिन्हा, पिता मनराखन लाल सिन्हा (60) निवासी सर्बदा ने 18 खातेधारकों के खाते से 94 हजार 500 रुपए निकालकर गबन किया था। खाते से पैसे निकाले जाने की जब जानकारी किसानों को हुई तो उन्होंने जिला डाकघर में शिकायत की। उप संभागीय निरीक्षक डाकघर बालोद विकास सोनी ने जांच पड़ताल में मामला सही पाया और कोतवाली थाना में आरोपी डाकपाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
किसानों का पैसा निकाला
मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में कुल तीन लोगों के खिलाफ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी ने खातेधारक किसानों के खाते से राशि गबन करने के मामले में कोतवाली थाना में धोखाधड़ी का मामला पहले ही दर्ज करा दिया था। दो आरोपी अजय भेंडिया व पूर्व शाखा प्रबंधक तामेश्वर मंडावी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीसरे आरोपी दौलत कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इधर पोस्टऑफिस से पैसा निकालने की घटना के बाद किसान सकते में है। उन्होंने इस पूरे मामले की ठीक से जांच करने की मांग की है।
