भिलाई. प्रदेश में कोरोना के बाद स्वाइन फ्लू कहर ढहा रहा है। हर दिन स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में स्वाइन फ्लू 12 नए मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा सात मरीज रायपुर में मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर और महासमुंद में 2-2, सुकमा में 1 नए स्वाइन फ्लू के मरीज की पुष्टि हुई है। नए केस के साथ ही स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या बढ़कर 259 हो गई है। इसमें 133 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। इसमें रायपुर के 77, दुर्ग के 12, अन्य राज्य के 9 सहित अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं।
कोरोना से एक मरीज की मौत
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले में अब थोड़ी राहत देखने को मिलने लगी है। शुक्रवार को 18 जिलों में 121 नए संक्रमित मिले हैं। रायपुर में कोरोना के साथ एक गंभीर बीमारी से पीडि़त व्यक्ति की मौत हुई है। 6898 लोगों की जांच में 1.75त्न संक्रमण दर से मरीज मिले हैं। सर्वाधिक रायपुर से 38, दुर्ग से 12, बालोद से 11, राजनांदगांव, धमतरी और सरगुजा से 10-10, बलरामपुर व बेमेतरा से 5-5, गरियाबंद से 1-1 नए संक्रमित मिले हैं। 118 मरीज रिकवर हुए हैं। सक्रिय मरीज घटकर 752 हो गए हैं। इसमें सर्वाधिक रायपुर के 113 एवं दुर्ग के 105 मरीज शामिल हैं।