दुर्ग. दुर्ग जिले में श्रमिकों, बेरोजगारों के लिए ई-श्रम कार्ड (e-Shram Cards) का पंजीयन कराने अलग-अलग जगहों पर शिविर लगाया जाएगा। श्रमायुक्त के द्वारा ई-श्रम कार्ड पंजीयन के लिए शेड्यूल जारी किया गया है। जिसके अनुसार नगर निगम रिसाली, भिलाई के विभिन्न वार्डो में ई-श्रम कार्ड पंजीयन शिविर का आयोजन 12 सितंबर से किया जा रहा है।
यहां लगेगा शिविर
12 सितंबर वार्ड-38,39,40 शिविर स्थल-पुरैना जगदम्बा चौक
14 सितंबर वार्ड 35,36,37 शिविर स्थल-दुण्डेरा-जोरातराई सुभाष चौक
16 सितंबर वार्ड-32,33,34 शिविर स्थल-नेवई बस्ती पूर्व महिला भवन,
19 सितंबर वार्ड-16,17,18 शिविर स्थल-मरोदा दुर्गा मंदिर एचसीएल कालोनी, दिनांक-21 सितंबर वार्ड-19,.20 शिविर स्थल-मरोदा ओवर ब्रीज
22 सितंबर बार्ड-21 शिविर स्थल-मरोदा बजरंग पारा
23 सितंबर वार्ड-5 शिविर स्थल-मौहारी मरोदा शिव हनुमान मंदिर
28 सितंबर वार्ड-13, 14 शिविर स्थल-टंकी मरोदा बजरंग चौक
30 सितंबर वार्ड-2,3,4 शिविर स्थल-रूआबांधा यादव चौक
3 अक्टूबर वार्ड-29,30,31 शिविर स्थल-पार्षद कार्यालय रिसाली बस्ती

यह दस्तावेज देना अनिवार्य
ई-श्रम कार्ड पंजीयन के लिए हितग्राही को अपने साथ स्वयं का आधार कार्ड, मोबाइल, बैंक खाता तथा नामिनी का आधार कार्ड एवं बैंक खाता के साथ स्वयं उपस्थित होना पड़ेगा। तभी श्रम कार्ड का पंजीयन होगा।

ई -श्रम कार्ड बनाने के ये हैं फायदे
2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा मिल सकता है। आने वाले समय में सरकार की ओर से श्रमिकों के लिए लाई जाने वाली किसी भी सुविधा का सीधा लाभ मिल सकेगा। भविष्य में पेंशन की सुविधा भी मिल सकती है। महंगे इलाज में आर्थिक सहायता मिलेगी।