रायपुर. देश के पटल पर तेजी से उभरते छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर को देश में बेहतर जीवन और रहने के लिए टॉप 10 शहरों की सूची में शामिल किया गया। यहां के पर्यावरण और स्वच्छ वातावरण के साथ ही बेहतर प्रशासन और सुविधा के लिए ये रैंकिंग दी गई है। भारत सरकार के आवास और शहरी कार्य मंत्रालय से जारी ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स (जीवन के लिए बेहतर पर्यावास) में अब छत्तीसगढ़ का रायपुर शहर देश के टॉप टेन शहरों में सातवें स्थान पर आ गया है। इस सूची के मुताबिक क्रमवार पुणे, नवी मुंबई, तिरुपति, चंडीगढ़, ठाणे, रायपुर, इंदौर, विजयवाड़ा व भोपाल को जीने के लिए सबसे बेहतर जगह माना गया है।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर को भी मिली जगह
इस सूची में टॉप टेन इंस्टीट्यूट श्रेणी में छत्तीसगढ़ के एक और शहर बिलासपुर को पांचवें स्थान पर जगह मिली है। फिजिकल श्रेणी में रायपुर को पांचवें और बिलासपुर को नौवें स्थान पर जगह दी गई है। देश भर के 111 शहरों के बीच सेवा, वित्त, नीति, प्रौद्योगिकी और शासन के आधार पर नगर पालिकाओं के कार्य प्रदर्शन का आंकलन किया गया है। इन पांच क्षेत्रों को 20 विभिन्न क्षेत्रों तथा 100 संकेतकों में बांटा गया है। जिसके बाद यह सूची तैयार की गई है।




