नए हफ्ते की शुरुआत के साथ ही हर कोई ओटीटी पर रिलीज होने वाले कंटेंट का बेसब्री से इंतजार करता है। दरअसल ओटीटी की बढ़ती लोकप्रियता के चलते जहां दर्शक बेसब्री से नए-नए कंटेंट्स का इंतजार करते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ मेकर्स भी लगातार लोगों के लिए नए शोज और फिल्में पेश करते रहते हैं। ऐसे में इस हफ्ते भी ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज रिलीज की गई है। तो आइए जानते हैं इस हफ्ते डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्में और सीरीज के बारे में-
कार्स ऑन द रोड:- कार्स ऑन द रोड एक आगामी अमेरिकी एनीमेटेड सीरीज है। यह सीरीज टॉकिंग व्हीकल की कहानियों पर आधारित है। इस सीरीज का निर्माण पिक्सर ने डिज्नी प्लस के लिए किया है। सीरीज में मुख्य कलाकार के तौर पर लाइटनिंग मैक्वीन के रूप में ओवेन विल्सन और मैटर रूप में लैरी द केबल गाय नजर आएंगे। यह सीरीज 8 सितंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जा सकेगी।

शैफ्स किचिन:- लोकप्रिय कुकिंग शो शैफ्स किचिन अपने एक और नए सीजन के साथ वापस आ चुका है। शो का यह नया सीजन पूरी तरह से पिज्जा पर आधारित है। इस शो के जरिए आप पोर्टलैंड, इटली और जापान के शैफ के किचन की सैर कर सकेंगे। यह शो 7 सितंबर को नेटफ्लिक्स रिलीज किया जाएगा।

एंड ऑफ द रोड:- क्रिस ब्रिज और क्वीन लतीफा अभिनीत यह एक रोड ट्रिप ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक महिला अपने दो बच्चों और भाई के साथ पूरे देश की ट्रिप पर जाती है। अपनी इन यात्रा के दौरान यह परिवार एक हत्या के गवाह भी बनता है। यह फिल्म 9 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।
इंडियन प्रीडेटर: द डायरी ऑफ ए सीरियल किलर:- साल 2000 का वह दौर जब एक इंसान की हैवानियत ने हर किसी की रूह कंपा दी थी। राजा कोलंदर नाम का यह कथित नरभक्षी भारत के उन खौफनाक हत्यारों में से है जिनके नाम कई हत्याएं दर्ज हैं। देश के इसी भयानक हत्याकांड और इस हत्यारे पर आधारित सीरीज ‘इंडियन प्रीडेटर का दूसरा भाग नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। यह सीरीज 7 सितंबर से स्ट्रीम की जाएगी।
एक विलेन रिटन्र्स:- 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म एक विलेन रिटन्र्स बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। दिशा पाटनी, जॉन अब्राहिम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया स्टारर यह फिल्म थिएटर में कुछ खास नहीं पाई। ऐसे में अह मेकर्स ने इस फिल्म को ओटीटी ने रिलीज करने का फैसला किया है। अगर आप अभी तक ये फिल्म नहीं देख पाए हैं तो 9 सितंबर से इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।