रायपुर. आरएसएस (RSS) प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार को रायपुर पहुंचे। उनके पहुंचने से पहले ही प्रदेश की सियासी हलचल तेज हो गई है। इस दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने चुटकी लेते हुए कहा, मोहन भागवत समेत आरएसएस और भाजपा (CG BJP) के कई नेता आ रहे हैं, उनका स्वागत है। सुनाई पड़ा है कि उन्हें छत्तीसगढिय़ा पकवान परोसा जाएगा। यह छत्तीसगढ़ी संस्कृति की जीत है।
गाय नाम पर की राजनीति
इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा, अब तक राम और गाय के नाम पर आरएसएस और भाजपा सिर्फ राजनीति करती रही हैं। मैं उन्हें निमंत्रण देता हूं कि राम वन गमन पथ देखें। कौशल्या माता के दर्शन के लिए चलें। आ रहे हैं, तो गोठानों का भी जायजा ले लें। स्वामी आत्मानांद स्कूल चलें। उन्होंने कहा, यदि छत्तीसगढ़ी संस्कृत को अपना रहे हैं तो सिर्फ वोट के लिए ना अपनाएं। बता दें कि आरएसएस प्रमुख छह दिन के प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रायपुर आएंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया पलटवार
मोहन भागवत के रायपुर दौरे पर मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए बयान का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पलटवार किया है। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, छत्तीसगढ़ की पहचान कांग्रेस ने नहीं भाजपा ने देश-दुनिया में दिलाई है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाकर पूरे देश में अलग पहचान दिलाई है। कांग्रेस जिस दिशा में छत्तीसगढ़ को लेकर जा रही है और छत्तीसगढिय़ावाद को लेकर जनता को भ्रमित कर रही है, प्रदेश की जनता देख रही है।