धमतरी. घर से भागे एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। दोनों की लाश दुर्ग में मिली है। नाबालिग लड़की और युवक धमतरी के रहने वाले थे। दोनों एक दूसरे के साथ शादी करना चाहना थे लेकिन उनके परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं थी। जिसके बाद दोनों ने आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों ने जहर सेवन कर आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
रिश्तेदार के घर भेज दिया था
धमतरी शहर के शांति कालोनी रोड निवासी तुलाराम साहू (21) और जालमपुर वार्ड निवासी एक 16 वर्षीय नाबालिग युवती के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। चार महीने पहले भी दोनों घर में बिना बताए कहीं चले गए थे। उस समय दोनों के परिजनों उन्हें ढूंढ कर वापस लाए थे। उस वक्त युवती के परिजन इसकी शिकायत लेकर कोतवाली थाना भी पहुंच गए थे, लेकिन युवक के परिजनों ने क्षमा मांगकर मामले को रफा-दफा करा दिया। इसके बाद युवती को परिजनों ने पास के गांव में रिश्तेदार के घर भेज दिया, लेकिन लुक-छिपकर दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा।
लड़की के चेहरे पर चोट के निशान
चार दिन पहले युवक और युवती अचानक घर से फिर लापता हो गए। युवती के परिजनों ने अर्जुनी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद रविवार की शाम शाम दोनों युवक-युवती की दुर्ग में लाश मिली। दोनों के शव के पास में ही चूहामार कीटनाशक दवा भी मिली है। पुलिस ने शिनाख्ती के बाद इसकी सूचना धमतरी पुलिस को दी। सोमवार को दोनों के परिजन दुर्ग पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया। युवती के परिजनों ने बताया कि लड़की के चेहरे में चोट आई है। हाथ की उंगलियां कटी हुई है, जबकि लड़के के चेहरे में चोट के ज्यादा निशान नहीं दिख रहे है। बहरहाल, इस घटना को लेकर दोनों के परिजन सदमे में है।