बीएसएफ ने मनाया 55वीं स्थापना दिवस
नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 55वें स्थापना दिवस पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि भारतीय सीमाओं खासकर भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ के जवानों के खौफ में घुसपैठ करने से पहले कई बार दुश्मन को सोचना पड़ता है, जहां बीएसएफ के जवान दुश्मनों को मुहंतोड़ जवाब दे रहे हैं।
यहां नई दिल्ली में बीएसएफ ने अपना 55वां स्थापना दिवस मनाया, जिसके लिए आयोजित परेड और समारोह में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय कहा कि बीएसएफ के जवानों के प्रयासों के चलते दुश्मनों को घुसपैठ या किसी अपराध को अंजाम देने से पहले कई बार सोचना पड़ता है। उन्होंने कहा कि डेरा बाबा नानक का करतारपुर साहिब कॉरिडोर सीमा सुरक्षा बल के अधीन पूरी तरह से सुरक्षित है। गृह राज्यमंत्री कहा कि सरकार इस बात को लेकर प्रतिबद्ध है कि देश के जवानों की सुरक्षा के लिए आधुनिक टेक्नॉलोजी मुहैया कराई जाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने जवानों के रिटायरमेंट की आयु बढ़ाकर 60 वर्ष कर दी है। वहीं जो जवान कश्मीर में तैनात हैं उन्हें जम्मू से दिल्ली की मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। नित्यानंद राय ने कहा कि सरकार जवानों को सालभार में सौ दिन उनको अपने परिवार से साथ बिताने के हरसंभव चीजें कर रही है। वहीं सरकार की तरफ से वो सारे प्रयास किए जा रहे हैं ताकि देश केन्द्रीय सशस्त्र बलों के जवानों को सभी सुविधाएं दी जा सके। इस मौके पर बीएसएफ के महानिदेशक विवेक कुमार जौहरी ने कहा कि सीमा के जरिए घुसपैठ की लगातार कोशिशें हो रही हैं। हाल ही में हमने सीमा क्षेत्र में ड्रोन के जरिए घुसपैठ की घटनाओं से निपटने और उन्हें हैंडल करने के उपाय किए हैं।
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सीमा सुरक्षा बल के 55वें स्थापना दिवस पर संगठन के कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि यह बल हमारी सीमाओं की कर्मठता के साथ रक्षा कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं और संकट की स्थिति के दौरान बीएसएफ कर्मियों ने नागरिकों की सेवा के लिए हमेशा कठिन परिश्रम किया है।
००