रायपुर. ब्रिटेन में प्रधानमंत्री चुनाव के नतीजे आते ही भारतवंशियों की एक बार फिर उम्मीद टूट गई। ब्रिटिश प्रधानमंत्री चुनाव में लिज ट्रस ने भारतवंशी ऋषि सुनक को हरा दिया है। वह बोरिस जॉनसन की जगह लेंगी। ब्रिटेन के वित्त मंत्री रहते हुए सुनक ने कोविड से निपटने पर काफी नाम कमाया था। लिज ट्रस को 81,326 वोट, जबकि ऋषि सुनक को 60,399 वोट मिले। वोटिंग प्रतिशत 82.6 रहा। विशेषज्ञों का मानना है कि ब्रिटेन में सुनक की लोकप्रियता लिज से कहीं अधिक है। ये आम चुनाव होता तो सुनक आसानी से जीत जाते।
आज होगा शपथ ग्रहण समारोह
सुनक को 2024 के आम चुनाव का अब इंतजार रहेगा। आधिकारिक सत्ता हस्तांतरण और ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को बाल्मोरल में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की उपस्थिति में होगा। नीतियों के मामले में सख्त ऋषि सुनक की हार भारत के साथ-साथ ब्रिटेन की एक बड़ी आबादी के लिए झटका है।
क्यों हारे…
लिज ट्रस कंजर्वेटिव पार्टी में लोकप्रिय नेता हैं। पार्टी के कई सांसद मानते हैं कि वह जमीन से जुड़ी हैं।
पार्टी की वेबसाइट पर जब भी कोई पोल होता था, लिज टॉप पर नजर आती थीं।
कैंपेन के दौरान उन्होंने वादा किया था कि अगर वह चुनाव जीतती हैं तो कई आर्थिक बदलावों को आगे बढ़ाएंगी।
ट्रस ने कोई नया टैक्स नहीं लगाने का वादा किया था, ताकि देश में महंगाई को नियंत्रित किया जा सके।