भिलाई। डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर 2 में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया, साथ ही शिक्षकों के महत्व को उजागर किया। वहीं शिक्षकों ने भी बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
स्कूल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्र छात्राओं ने कविताएं व भाषण प्रस्तुत किए, अपने उद्बोधन में स्कूल की हेडमिस्ट्रेस श्रीमती प्रियंका शुक्ला ने बताया कि शिक्षक दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉण्सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता है। पहली बार शिक्षक दिवस साल 1962 में मनाया गया था जब डॉ. सर्वपल्ली देश के राष्ट्रपति के रूप में चुने गए थे। उनके इन्हीं गुणों के कारण सन् 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था।

उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का भलीभांति निर्वहन कर देश व समाज के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेने की बात कही। सर्वप्रथम स्कूल प्रांगण में हवन किया गया जिसमें सभी शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए। टीचर्स ने शिक्षक दिवस पर अपने विचार एवं अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा किए, जिससे सभी बच्चे भी प्रेरित हुए। स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने जहां गीत व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर शिक्षकों ने मिलकर गेम्स का आयोजन किया। बच्चों से कुछ एक्टिविटी भी करवाए गए। शिक्षक दिवस के अवसर पर बीएसपी स्टील एजुकेशन सोसायटी की ओर से बेस्ट टीचर का अवार्ड 2018 से दिया जा रहा है इस वर्ष यह अवार्ड हमारे विद्यालय की गणित शिक्षिका श्रीमती सुनीता दीवान को दिया गया।
