रायपुर. शिक्षक दिवस पर रायपुर में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहां खारून नदी में एक शिक्षक और उनके परिवार के 2 लोग डूब गए। जिनकी 2 घंटे से तलाश जारी है। मिली जानकारी के अनुसार तीनों एनीकट पार कर रहे थे। उसी दौरान पैर फिसलने से ये हादसा हुआ है। मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर को धरसींवा इलाके के रहने वाले लखनलाल बंजारे ( 58) अपने परिवार के हरजीत भारती (15), शेखर बंजारे (28) के साथ मुर्रा गांव में खारून नदी पर बने एनीकट को पार कर रहे थे। लखनलाल पेशे से टीचर हैं। बीते दिनों हुई बारिश के कारण एनीकट के ऊपर से पानी बह रहा है। तीनों को पानी के बहाव का अंदाजा नहीं हुआ और पैर फिसलते ही तेज लहरों में समा गए।
SDRF कर रही तलाश
घटना के वक्त आस-पास कुछ लोग मौजूद थे। जिन्होंने इस घटना को देखा था। इसके बाद उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दी। प्रशासन को भी इस बारे में जानकारी दी गई। जिसके बाद से ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। एसडीआरएफ स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों की तलाश कर रही है। फिलहाल अभी तक तीनों का पता नहीं चला है।