भिलाई । तीज के सोलह श्रृंगार के साथ मंच पर थिरकती महिलाओं ने तीज मिलन के सेलिब्रेशन में खूब एंजाय किया। रविवार को उड़ान नई दिशा के तीज मिलन कार्यक्रम में महिलाओं के लिए कई रोचक प्रतियोगिता रखी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकगायिका रजनी रजक, शिखा साहू एवं छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री दिया वर्मा थी। अध्यक्षता निधि चंद्राकर ने की।
तीज क्वीन में फैशन का तड़का
तीज क्वीन की स्पर्धा में महिलाओं ने फैशन का जलवा दिखाया। इसमें शीतल चेलक तीज क्वीन बनी। जबकि बैलून डांस में दीपशिखा और रीना विजेता रही। इस अवसर पर महिलाओं के लिए हाउजी की गेम भी रखी गई। साथ ही कई सरप्राइज गेम भी रखे गए। जिसमें महिलाओं ने कई प्राइज जीते।