भिलाई.कड़वा करेला आज शहर में खास बना हुआ है। जिस करेले को दो दिन पहले तक कोई नहीं पूछता था आज उसकी पूछपरख बढ़ गई है। क्योंक सोमवार को प्रदेश की तीजहारिन के लिए यह करेला अनिवार्य सब्जी में एक होगा। तीजा उपवास के एक दिन पहले करूभात की रस्म निभाने हर घर में करेले की सब्जी बनेगी और इसी का फायदा बाजार में सब्जी व्यापारी भी ले रहे हैं। रविवार को शहर के बाजारों में करेला 80 से 90 रुपए किलो तक बिक रहा है। जबिक सोमवार शाम तक इसका दाम और बढ़ने की उम्मीद है। इधर पोला से ही बहन-बेटियों के मायके पहुंचने का दौर शुरू हो चुका है। बाजार भी रविवार को गुलजार रहे। किसी ने हाथों में मेहंदी लगवाई तो किसी ने श्रृंगार का सामान खरीदा।
मायके से बुलावा यानी सम्मान
तीजा में मायके से भाई या पिता के ससुराल आने के बारे में भिलाई जिला कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष तुलसी साहू ने बताया कि जब राजा दक्ष ने यज्ञ कराया तो उन्होंने अपनी बेटी सती को न्यौता नहीं दिया था। तब मां सती जिद कर अपने मायके गई। पर महादेव ने उन्हें समझाया कि जब तक बुलावा ना आए वे वहां ना जाएं, पर वे चली गई। वहां जाकर जब अपने पति और अपना स्थान नहीं देखा तो उन्हें महादेव की बात याद आई । वे इस अपमान को सहन नहीं कर पाई और यज्ञकुंड में ही कूद गई। तब से यह परंपरा है कि तीज त्योहार हो या कोई खास दिन जब तक ससुराल में रहने वाली बेटियों को मायके से कोई बुलाने नहीं आता वे नहीं जाती।