एसडीआरएफ व स्थानीय मछुआरों ने निकाली दोनों की लाश
भिलाई / शिवनाथ नदी पर महमरा एनीकट के पास बीती रात खुदकुशी के इरादे से छलांग लगाने वाले राजनांदगांव निवासी युवक की तलाश में जुटी गोताखोरों की टीम को उसके साथ ही एक और लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई। आज सुबह एसडीआरएफ ने स्थानीय मछुआरों के साथ शिवनाथ नदी में पिपरछेड़ी के पास दो लाशें बरामद की। एक लाश की पहचान वर्धमान नगर राजनांदगांव निवासी ऋषभ सिंघल ( 26 वर्ष ) के रूप में तत्काल कर ली गई। दूसरे लाश की पहचान थोड़ी देर बाद दुर्ग के नजदीक हसदा गांव निवासी प्रीतम साहू पिता आत्मा राम ( 28 वर्ष) के रूप में हुई है। फिलहाल प्रीतम के मौत का कारण सामने नहीं आ सका है।
राजनांदगांव निवासी ऋषभ सिंघल बुधवार की रात 8 बजे के आसपास मोटर साइकिल पर महमरा एनीकट पहुंचा था। यहां मोटर साइकिल खड़ी कर उसने नदी में छलांग लगा दी। ऋषभ जिम जाने की बात कहकर घर से निकलने के बाद महमरा एनीकट पर आया और खुदकुशी के इरादे से नदी में कूद गया। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। उसके मोटर साइकिल के नंबर से परिजनों की पतासाजी कर पुलिस ने खबर किया। लेकिन रात होने की वजह से गुरुवार सुबह तलाश करने स्थानीय मछुआरों के साथ एसडीआरएफ की टीम नदी में उतरी। टीम को सफलता जल्दी मिल गई। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से ऋषभ सिंघल के साथ ही एक और युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
दूसरा मृतक कौन है यह सवाल अहम बन पड़ा। पुलिस ने दूसरे मृतक की पहचान की कोशिश शुरू किया तो सफलता जल्दी ही हाथ लग गई। दूसरे मृतक की पहचान हसदा निवासी प्रीतम साहू के रूप में कर ली गई है। लेकिन प्रीतम ने नदी में खुदकुशी किया या फिर किसी ने हत्या के बाद उसकी लाश को बहते पानी में फेंक दिया। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। दुर्ग पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।
