4 कर्मचारी मिले अनुपस्थित, सभी 4 कर्मचारियों का वेतन कटौती करने आयुक्त ने दिये निर्देश
दुर्ग। बोरसी के मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में अनुपस्थित रहने वाले 4 कर्मचारियों का एक-एक दिन का वेतन काटा जाएगा। आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने बोरसी मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय का निरीक्षण चारों कर्मचारियों की अनुपस्थिति लगाकर उनका एक-एक दिन का वेतन काटने निर्देश दिये। उन्होंने कहा बोरसी मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में वार्ड 49, 50, 51, 52 के निवासियों की मूलभूत सुविधाओं की मांग और शिकायत लेने अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान वार्डवासी उपस्थित थे, जिन्होंने आयुक्त श्री बर्मन को समस्याओं से अवगत कराये। आयुक्त ने कहा आप लोगों की सुविधा के लिए वार्ड कार्यालय वार्ड में खोला गया है। अपनी शिकायत और समस्या मांग का पत्र यहॉ प्रति सोमवार को जमा कर सकते हैं। आपके आवेदन का निराकरण अवश्य किया जाएगा। इस दौरान पार्षद ज्ञानदास बंजारेए श्रीमती प्रेमलता साहूए सहा0 अभियंता राजू पोद्दार, उपअभियंता राजकिशोर पालिया, राजकुमार जैन, राजस्व अधिकारी आर0के0 बंजारे, सहा0 राजस्व अधिकारी प्रकाशधर दीवान, बीरेन्द्र ठाकुर, एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
आज मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में राजेन्द्र शर्मा एमआईजी 66 ने पाइप लाईन क्षतिग्रस्त को ठीक करने मांग पत्र दिया है। इसी प्रकार नारायण प्रसाद वर्मा बिम्लेश्वरी कालोनी नल कनेक्शन की राशि डिमांड कम करनेए ओमप्रकाश हरमुख मधुबन नगर सड़क नं0 4 में नाली के ऊपर से भवन सामग्री हटाने, नाली को सुधारने, पार्षद ज्ञानदास बंजारे ने वार्ड का रिक्शा कचरा गाड़ी सुधारने, जगदीश केशरवानी ने न्यूआदर्श नगर कात्यानी मंदिर के सामने गली से अतिक्रमण हटाने, श्रीमती दीपा साहू, लोकेश्वरी साहू ने वार्ड 52 गांधी चवौक बोरसी के पास गली से अतिक्रमण हटाने, रोहित कुमार ने वार्ड 51 मधुबन नगर सड़क क्रं0 5 को पंचशील नगर का संधारण करने की मांग पत्र दिया गया। आयुक्त ने सभी आवेदनों को समय सीमा में निराकरण करने निर्देश दिये।
०००००००००००००००००००००