नहाने के दौरान या फिर बारिश में अगर आपके कान में पानी घुस जाए तो आप इसे कैसे निकालते हैं? किसी कपड़े से, ईयरबड से या फिर सिर को इधर-उधर घुमाकर. अगर आप सिर को हिलाकर कान से पानी निकालने की कोशिश करते हैं तो आपकी सेहत को काफी नुकसान पहुंच सकता है. ऐसा हम नहीं एक स्टडी कहती है. एक रिसर्च की मानें तो कान में पहुंचे पानी को इस तरीके से निकालने पर आपके कान में इंफेक्शन हो सकता है या फिर आपका ब्रेन भी डैमेज हो सकता है.
अमेरिका की कॉरनेल यूनिवर्सिटी और वर्जीनिया टेक के रिसर्चर्स का कहना है कि छोटे बच्चों का इस तरह गर्दन हिलाकर कान से पानी निकालने से उनका दिमाग डैमेज हो सकता है. कॉरनेल यूनिवर्सिटी के भारतीय मूल के रिसर्चर्स और स्टडी लिखने वाले अनुज बस्कोटा का कहना है कि हमारा शोध मुख्य रूप से कान से पानी निकालने के लिए तरीकों से जुड़ा हुआ है.
बच्चों को होता है ज्यादा नुकसान
रिसर्च के मुताबिक अक्सर बच्चों में ऐसा देखने को मिलता है क्योंकि उनके ईयर कनाल छोटी होती है ऐसे में उनके कानों में तेजी से पानी घुस जाता है जिससे उनके दिमाग के डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है. उन्होंने कहा कि बड़ों में ऐसा कम ही होता है क्योंकि उनकी ईयर कनाल का डायामीटर बड़ा होता है. उन्होंने कहा कि पानी की मात्रा और उसकी मौजदूगी जल्द से जल्द इसे हटाने के लिए मजबूर कर देती है.
बस्कोटा ने कहा हमारे प्रयोगों और सैद्धांतिक मॉडल से, हमें पता चला कि सतह पर तरल पदार्थ की मौजूदगी में ईयर कनाल में तनाव पैदा करता है जिससे कान में पानी इक_ा हो जाता है. रिसर्चर्स का कहना है कि इसके उपचारों में सिर इधर-उधर घुमाना या तेजी से हिलाना बिल्कुल भी नहीं है.
उन्होंने कहा संभवत:, कान में निचली सतह में पानी की मौजूदगी में पैदा हुए तनाव को कम करने के लिए शराब या सिरके की कुछ बूंदें डालना कान में तनाव की सतह को कम करने और पानी को बाहर निकलने में मदद कर सकता है.
००