भिलाई।16 जून 2022 की दोपहर 03.30 बजे प्रार्थी देवेन्द्र जायसवाल आ. राम दुलारे उम्र 50 साल एलआईजी 14 वैशाली नगर भिलाई थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग छ.ग. की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 126/22 तथा प्रार्थी आशीष कुमार बासोतिया पिता स्व. रामचंद्र बासोतिया उम्र 47 वर्ष सा. म.न. 13 सुन्दर नगर भिलाई की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 137/22 धारा सदर का अपराध कायम किया गया था। चोरी किये गये मशुरूका व अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी, कि मुखबिर के जरिये सुचना पर प्र.आर. 1340 अंकालु राम कुंजाम व पेट्रोलिंग की टीम के द्वारा अपचारी बालक को वैशाली नगर कॉलेज के सामने चोरी का सामान बेचने व ग्राहक तलाश करते घेरा बंदी कर पकडा गया जिसे पुछताछ करने पर आज से करीबन 20-25 दिन पहले वैशाली नगर मकान न० एलआईजी 14 से एक नल मीटर पीतल का चोरी करना तथा मकान न. 13 सुन्दर नगर भिलाई से 01नग एलईडी टीवी व अन्य जगहो से 05 नग पायल, 01 नग चांदी का हार, 01 नग मोबाईल, 01 जोडी बिझिया व पीतल की नल टोटी चोरी करना स्वीकार किया। उक्त मशरूका अपचारी बालक के निशानदेही पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया विवेचना जारी है ।
चोरी करने वाला अपचारी बालक को वैषाली नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार




