रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस फिर से अपने पैर पसार रहा है। राज्य में शुक्रवार को 78 कोरोना के मामले दर्ज किए गए इस दौरान संक्रमण की सकारात्मकता दर 1.07 प्रतिशत रही वहीं पिछले 24 घंटे में कोई मौत दर्ज नहीं हुई है। फिलहाल मरने वालों की संख्या 14,035 पर अपरिवर्तित रही।

एक अधिकारी ने जानकारी दी कि 78 मामलों में रायपुर में 19, दुर्ग में 14 और बिलासपुर में 11 मामले शामिल हैं, जबकि 11 जिलों में कोई नया कोविड -19 का मामला सामने नहीं आया है।

आगे स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि एक व्यक्ति को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 22 ने घर में आइसोलेशन पूरा कर लिया है। जिससे राज्य में स्वस्थ होने वालों की संख्या 11,38,554 तक पहुंच गई।

वहीं अभी राज्य में 339 की सक्रिय मरीजों की संख्या है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में 7,320 नमूनों की जांच के साथ कुल परीक्षणों की संख्या 1,77,96,343 हो गई।