आधुनिक जीवन शैली और योग पर वेबिना
रायपुर/ जीवन की विषम परिस्थितियों का सामना दृढता के साथ भारतीय योग पद्धति के माध्यम से किया जा सकता है- यह बात मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति, विश्वगुरू प्रोफेसर (डॉ.) के.पी. यादव ने आज, पत्र सूचना कार्यालय और प्रादेशिक लोकसंपर्क कार्यालय, रायपुर द्वारा ‘आधुनिक जीवन शैली और योगÓ विषय पर आयोजित वेबिनार में कही । उन्होंने कहा कि आधुनिक जीवन की भागदौड़ भरी जिंदगी और अर्थ की प्रधानता के कारण आज का मानव न चाहते हुए भी दबाव एवं तनाव, रोग ग्रस्त, अनिद्रा, निराशा, विफलता, काम, क्रोध तथा अनेकानेक कष्टपूर्ण परिस्थितियों में जीवन निर्वाह करने के लिए बाध्य हो गया है । ऐसे में योग की प्रासंगिकता बढ़ जाती है द्य योग हमारी प्राचीन संस्कृति एवं धरोहर है ।
विश्वगुरू प्रोफेसर (डॉ.) के.पी. यादव ने कहा कि मानव अस्तित्?व का मुख्य उद्देश्य एक मात्र योग है। उसका प्रादुर्भाव योग में रहने के लिए हुआ है। योग साधना को यदि अपने जीवन का अभिन्न अंग बना दिया जाए तो यह मानव की खोई हुई राजसत्ता की पुनप्र्राप्ति का आश्वासन देता है एवं पुन: अनन्त सत्य के साथ जीवन जीने की कला सिखाता है। उन्होंने कहा कि योग स्वयं जीवन का संपूर्ण सद्विज्ञान है। योग हमारे सभी शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक कष्टों एवं रोगों से मुक्ति दिलाता है। यह परिपूर्णता एवं अखण्ड आनंद के लिए वचनबद्ध है।

वेबिनार को संबोधित करते हुए मैट्स स्कूल, मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर के सहायक प्राध्यापक (शारीरिक शिक्षा एवं योग), गोपेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि एक सर्वे के मुताबिक विश्वभर में लगभग दो अरब से भी ज्यादा लोग रोजाना योगाभ्यास कर रहे हैं और स्वस्थ भी हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि योग हमारा पांच हजार साल पुराना भारतीय दर्शनशास्त्र है। वैदिक ग्रंथों में योग का विशेष रूप से वर्णन है, यह शरीर साधना का सर्वश्रेष्ठ साधन है।

श्री साहू ने बताया कि योग, मूल रूप से ना केवल व्यायाम का एक रूप है, बल्कि स्वास्थ्य, खुशहाल और शांतिपूर्ण तरीके से जीने का प्राचीन ज्ञान है। यदि हम नियमित रूप से योग का अभ्यास करेंगे तो शरीर में सकारात्मक बदलाव होंगे जिससे कुछ ऐसी बीमारियां जो आज हमारे जीवन शैली में सामान्य हो गई हैं, उन से भी छुटकारा पाने में योग हमारी मदद करेगा।
इससे पहले पत्र सूचना कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, रायपुर के निदेशक, कृपा शंकर यादव ने वेबिनार में शामिल सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी दी ।
वेबिनार में पत्र सूचना कार्यालय, प्रादेशिक लोकसंपर्क कार्यालय, रायपुर से संबद्ध विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी व कार्मिक, गीत-नाटक दल के कलाकार, स्वयंसेवी संगठनों, विभिन्न विद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं आध्यापकगण इसमें शामिल हुए। आभार प्रदर्शन पत्र सूचना कार्यालय, रायपुर के कार्यालय प्रमुख, सुनील तिवारी ने किया ।




